विस बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन
आरा : जगदीशपुर में सोमवार को भाजपा के जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि गरीबों के वोट से नरेंद्र मोदी एक बार फिर 2019 में प्रधानमंत्री बनेंगे.
मोदी सरकार के चार सालों में गरीबों के कल्याण के लिए जितनी योजनाएं बनी हैं उतनी देश की आजादी के 70 सालों में नहीं बनीं. बिहार सरकार इन सभी योजनाओं को जमीन पर उतरने में लगी है. हाल ही में गरीबों को पांच लाख तक का स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराने के लिए आयुष्मान भारत योजना (मोदी केयर) लायी गयी है, जिसे बिहार के स्वास्थ्य मंत्री कार्यरूप देने में लगे हैं.
श्री राय इन दिनों भोजपुर के तीन दिवसीय प्रवास पर हैं, जिसका सोमवार को दूसरा दिन था. इस दौरान श्री राय ने संगठन के स्थानीय नेताओं व कार्यकर्ताओं से मुलाकात-संवाद की और सभी विधानसभा क्षत्रों में त्रिशक्ति सम्मेलनों को संबोधित किया.मंगलवार को वह तरारी और अगिआंव विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे.