28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगालैंड से हथियार का लाइसेंस लेनेवालों पर कार्रवाई की तैयारी

30 जून तक भोजपुर पुलिस ने सभी शस्त्रधारियों को शस्त्र जमा करने का दिया था निर्देश आरोपित के पास से पुलिस ने कई पासबुक भी बरामद की थी आरा : नगालैंड के दीमापुर से निर्गत किये गये हथियार का लाइसेंस लेनेवाले लोगों पर कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसको लेकर भोजपुर पुलिस […]

30 जून तक भोजपुर पुलिस ने सभी शस्त्रधारियों को शस्त्र जमा करने का दिया था निर्देश

आरोपित के पास से पुलिस ने कई पासबुक भी बरामद की थी
आरा : नगालैंड के दीमापुर से निर्गत किये गये हथियार का लाइसेंस लेनेवाले लोगों पर कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसको लेकर भोजपुर पुलिस ने एक सूची तैयार की है. बहुत जल्द इन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. इसे गंभीरता से लेते हुए एसपी अवकाश कुमार ने आदेश दिया है.
भोजपुर पुलिस ने अखबार के माध्यम से नगालैंड निर्गत सभी शस्त्रधारियों को 30 जून तक अंतिम समय दिया था, जिसमें बताया गया था कि सभी शस्त्रधारी संबंधित थाना क्षेत्रों में अपने- अपने लाइसेंस व हथियार जमा कर दे.
बावजूद इसके लोगों ने हथियार अब तक जमा नहीं किये. इसके बाद पुलिस ने शस्त्रधारियों पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
बता दें कि 10 दिन पहले शहर के नवादा थाना क्षेत्र के त्रिभुआनी कोठी मोड़ के समीप बिक्रमगंज निवासी एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया था. उसकी निशानदेही पर जिले के दो शस्त्र दुकानों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
पुलिस के समक्ष पकड़े गये आरोपित ने कई लोगों का नाम पुलिस को बताया है. पुलिस ने उसके पास से एक डायरी भी बरामद की थी, जिसमें जिले के कई लोगों का नाम शामिल था.
भोजपुर एसपी अवकाश कुमार ने सभी लोगों को 30 जून तक का समय दिया था. हालांकि पुलिस सूत्रों के अनुसार कुछ लोगों ने थाने में हथियार व लाइसेंस जमा किया है, जिसका सत्यापन किया जा रहा है.
एक से डेढ़ लाख रुपये में बनाते थे लाइसेंस : पकड़े गये आरोपित ने पुलिस के समक्ष बयान दिया था कि लाइसेंस बनाने में इस गिरोह के सदस्य एक से डेढ़ लाख रुपया लेते थे. आसानी से ये लोग नगालैंड के दीमापुर से लाइसेंस निर्गत कराते थे. पकड़े गये आरोपित के पास से पुलिस ने कई पासबुक भी बरामद की थी.
क्या कहते है एसपी
सूची के आधार पर लोगों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी गयी है. बहुत जल्द प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
अवकाश कुमार, एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें