पुलिस के पहुंचने पर मामला हुआ शांत
Advertisement
भाड़ा बढ़ाये जाने से गुस्साये छात्रों ने 20 बसों के शीशे फोड़े
पुलिस के पहुंचने पर मामला हुआ शांत बड़हरा : कोइलवर-छपरा फोर लेन पथ पर भाड़ा बढ़ाये जाने से गुस्साये छात्रों ने मंगलवार की सुबह को सड़क को जाम कर दिया और दो दर्जन से अधिक वाहनों में तोड़फोड़ की. सड़क जाम होने की वजह से वाहनों की लंबी कतार लग गयी. मौके पर पहुंची पुलिस […]
बड़हरा : कोइलवर-छपरा फोर लेन पथ पर भाड़ा बढ़ाये जाने से गुस्साये छात्रों ने मंगलवार की सुबह को सड़क को जाम कर दिया और दो दर्जन से अधिक वाहनों में तोड़फोड़ की. सड़क जाम होने की वजह से वाहनों की लंबी कतार लग गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. जानकारी के अनुसार बढ़ते डीजल के दाम को देखते हुए बड़े वाहन मालिकों ने भाड़ा बढ़ाया था. बड़हरा प्रखड़ क्षेत्र के बबुरा, धुसरिया कोल्हरामपुर व पचरुखिया सहित दर्जनों गांव से छात्र कोचिंग करने और पढ़ने के लिए आरा जाते हैं, जब मंगलवार की सुबह एक छात्र बस से आरा पढ़ने के लिए जा रहा था.
इसी बीच कंडक्टर ने छात्र से 20 रुपया भाड़े की मांग कर रहे थे, जबकि छात्र पहले से पांच रुपया भाड़ा देते आ रहे हैं. भाड़े को लेकर छात्र और कंडक्टर में नोक-झोंक हुई. इसके बाद मारपीट शुरू हो गयी. इसके बाद गुस्साए छात्रों ने दर्जनों बड़े वाहन बस और ट्रकों के शीशा तोड़ डाले. छात्रों ने तकरीबन सुबह छह से नौ बजे तक करीब-करीब तीन घंटे तक कोइलवर-छपरा फोर लेन पथ को जाम रखा. छात्रों ने अपने लेन को छोड़कर विपरीत साइड में खड़े ट्रकों को ही अपना निशाना बनाया. ईंट, पत्थर, रॉड और डंडे से वाहनों की हेड लाइट एवं बैक लाइट को फोड़ दिया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement