शोकसंतप्त परिजनों से मिले पूर्व मुख्यमंत्री
Advertisement
राज्य में बेलगाम हुए अपराधी : जीतन राम मांझी
शोकसंतप्त परिजनों से मिले पूर्व मुख्यमंत्री बिहिया : हम (सेक्यूलर) पार्टी के भोजपुर जिलाध्यक्ष रणविजय बहादुर उर्फ बड़क कुशवाहा के भाई की गत रविवार को बिहिया में गोली मारकर हत्या किये जाने की घटना के बाद मंगलवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी जिलाध्यक्ष के घर पहुंचे. जगदीशपुर […]
बिहिया : हम (सेक्यूलर) पार्टी के भोजपुर जिलाध्यक्ष रणविजय बहादुर उर्फ बड़क कुशवाहा के भाई की गत रविवार को बिहिया में गोली मारकर हत्या किये जाने की घटना के बाद मंगलवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी जिलाध्यक्ष के घर पहुंचे. जगदीशपुर प्रखंड के शिवगंज टोला स्थित उनके पैतृक आवास पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री ने शोक- संतप्त परिजनों को सांत्वना दी तथा उनसे घटना की पूरी जानकारी ली.
श्री मांझी ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि बिहार में अपराधी बेलगाम हो गये हैं, मैं इस संबंध में आलाधिकारियों से बात करूंगा. पूर्व मुख्यमंत्री ने मृतक के पिता व बच्चों से भी मिलकर उन्हें ढाढ़स बंधाया और कहा कि संकट की इस घड़ी में वे परिजनों के साथ हैं. वहीं हम जिलाध्यक्ष ने श्री मांझी से हत्याकांड के अपराधियों की जल्द- से- जल्द गिरफ्तारी करने व स्पीडी ट्रायल के माध्यम से उन्हें सजा दिलाये जाने तथा परिवार को सुरक्षा दिलाने की मांग की. इस पर श्री मांझी ने पीड़ित परिजनों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. लगभग आधा घंटा तक पीड़ित परिजनों से वार्ता के बाद पूर्व मुख्यमंत्री,
पटना के लिए निकल गये. मालूम हो कि हम जिलाध्यक्ष के छोटे भाई रणजीत बहादुर उर्फ छोटक कुशवाहा की रविवार को बिहिया नगर स्थित साहेब टोला में उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी, जब वे अपने जमीन की घेराबंदी करा रहे थे. घटना को लेकर 12 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ जिसमें पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार करते हुए एक राइफल व एक स्काॅर्पियो बरामद की है. पीड़ित परिजनों से श्री मांझी की वार्ता के दौरान हम प्रवक्ता दानिश रिजवान, जनतांत्रिक पार्टी के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर महतो, सामाजिक कार्यकर्ता संतोष श्रीवास्तव, जदयू किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष उमेश कुशवाहा, कन्हैया प्रसाद समेत अनेक लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement