नगर थाना क्षेत्र के बेगमपुर व गांगी के बीच हुई घटना
Advertisement
खाई में पलटा ट्रैक्टर, चालक की मौत, मालिक की हालत नाजुक
नगर थाना क्षेत्र के बेगमपुर व गांगी के बीच हुई घटना बालू लादने जा रहा था ट्रैक्टर चालक, रास्ते में हुआ हादसे का शिकार आरा : नगर थाना क्षेत्र के गांगी व बेगमपुर बांध पर गुरुवार को बालू लादने जा रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया. हादसे में उस पर सवार चालक व […]
बालू लादने जा रहा था ट्रैक्टर चालक, रास्ते में हुआ हादसे का शिकार
आरा : नगर थाना क्षेत्र के गांगी व बेगमपुर बांध पर गुरुवार को बालू लादने जा रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया. हादसे में उस पर सवार चालक व ट्रैक्टर मालिक बुरी तरह जख्मी हो गये, जिसमें पटना इलाज के लिए ले जाने के क्रम में चालक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मुकेश राय के रूप में की गयी है, जो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव निवासी छोटन राय का पुत्र है. वहीं जख्मी ट्रैक्टर मालिक धर्मेंद्र कुमार बताया जा रहा जो आयर थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव का निवासी है. ट्रैक्टरमालिक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह चालक ट्रैक्टर लेकर बेगमपुर के रास्ते कोइलवर जा रहा था.
इसी क्रम में बांध के समीप पास लेने के चक्कर अनियंत्रित हो गया और खाई में पलट गया, जिसमें चालक व मालिक गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. आनन- फानन में स्थानीय लोगों की सहायता से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया.
पिता की आंखों के सामने बेटे ने तोड़ दिया दम
ट्रैक्टर हादसे में शिकार हुए जमीरा गांव निवासी मुकेश राय की जख्मी होने की खबर जैसे ही उसके पिता छोटन राय को लगी व तुरंत भागे-भागे सदर अस्पताल पहुंच गये. डॉक्टर प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे पटना रेफर कर रहे थे. इसी बीच पिता के आंखों के सामने जवान बेटे ने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना जैसे ही उसके परिजनों को मिली. पूरे परिवार में कोहराम मच गया. परिजन रोने लगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement