Advertisement
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
आरा : कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के सरैंया गांव के समीप शुक्रवार को बरात से लौट रहे एक युवक की मौत हो गयी. युवक अपनी चचेरी बहन के देवर की बरात कर के लौट रहा था, तभी इंडिका गाड़ी का गेट खुल गया और वह गिर गया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. इलाज के […]
आरा : कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के सरैंया गांव के समीप शुक्रवार को बरात से लौट रहे एक युवक की मौत हो गयी. युवक अपनी चचेरी बहन के देवर की बरात कर के लौट रहा था, तभी इंडिका गाड़ी का गेट खुल गया और वह गिर गया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान 22 वर्षीय अजय कुमार यादव के रूप में की गयी, जो कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के सोहरा त्रिभुआनी गांव निवासी बिहारी यादव का पुत्र था.
बताया जा रहा है कि अजय यादव अपनी चचेरी बहन के देवर की बरात से अपने ममेरे भाई चालक रजनीश यादव के साथ इंडिका गाड़ी से लौट रहा था. तभी रास्ते में अचानक गाड़ी का दरवाजा खुल गया. दरवाजा खुलने से अजय यादव नीचे गिर गया. जैसे ही चालक रजनीश यादव गाड़ी का ब्रेक लिया वैसे ही गाड़ी चाट के किनारे पलट गयी. इस घटना में रजनीश यादव को भी हल्की चोट आयी है. घटना के बाद तत्काल इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गयी. मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. खुशी का माहौल मातम में बदल गया. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के रिश्तेदार व परिजन सदर अस्पताल पहुंच गये. चारों तरफ रोने की आवाज सुनाई देने लगी. घटना को लेकर काफी देर तक अफरातफरी मची रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement