36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुंवर सिंह के परिजनों की नाराजगी दूर करने दलीपपुर पहुंचे एसडीओ

जगदीशपुर : वीर कुंवर सिंह के वंशजों की नाराजगी दूर करने गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी कुमार पंकज दलीपपुर स्थित गढ़ पहुंचे. दलीपपुर गांव स्थित 1857 के महानायक वीर बाकुड़ा बाबू कुंवर सिंह के छोटे भाई बाबू दयाल सिंह के वंशजों के साथ बातचीत कर उन्हें आश्वासन दिया. बताते चले कि बुधवार को दलीपपुर गांव निवासी […]

जगदीशपुर : वीर कुंवर सिंह के वंशजों की नाराजगी दूर करने गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी कुमार पंकज दलीपपुर स्थित गढ़ पहुंचे. दलीपपुर गांव स्थित 1857 के महानायक वीर बाकुड़ा बाबू कुंवर सिंह के छोटे भाई बाबू दयाल सिंह के वंशजों के साथ बातचीत कर उन्हें आश्वासन दिया. बताते चले कि बुधवार को दलीपपुर गांव निवासी उनके वंशजों ने वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव दिवस राष्ट्रीय स्तर पर मनाने को लेकर प्रसन्नता तो व्यक्त की थी, लेकिन साथ ही दलीपपुर में आज तक सरकार के किसी भी प्रतिनिधि के नहीं पहुंचने पर नाराजगी भी जतायी थी. इससे दलीपपुर गांव के लोग उपेक्षित महसूस कर रहे थे.

उन्होंने बाबू दयाल सिंह की वीर गाथा तथा उनके दलीपपुर स्थित गढ़ के इतिहास को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया था. गुरुवार को एसडीएम कुमार पंकज ने दलीपपुर स्थित गढ़ पहुंचकर उनके वंशजों और स्थानीय लोगों के साथ वार्ता किया. इस दौरान वीर कुंवर सिंह के वंशजों और स्थानीय लोगों ने विजयोत्सव समारोह को सफल बनाने एवं शोभायात्रा में शामिल होने की बात कही.

उसके बाद एसडीएम ने वीर बाकुड़ा बाबू कुंवर सिंह के दलीपपुर गढ़ के बगल में पूर्व में निर्मित पोखरा का भी जायजा लिया और इसके सौंदर्यीकरण का भरोसा दिलाया. एसडीएम कुमार पंकज ने वंशजों और स्थानीय लोगों द्वारा रखी गई मांगों संबंधित विभाग को प्रेषित करने का आश्वासन दिया. इस मौके पर डॉ अनिल सिंह, कुंवर संजीत सिंह, बाबू उदय प्रताप सिंह,विश्व विभूषण सिंह, अंशु सिंह, मनोहर प्रसाद सिंह, बाबू जितेंद्र प्रताप सिंह, बाबू सतीश प्रताप सिंह, बाबू अशोक प्रताप सिंह, बाबू नटवर प्रताप सिंह ,प्रकाश सिहं, अनूप पटेल , अंगद चौधरी,अरविंद चौधरी,राजेश कुशवाहा,मलू साह व स्वातिक कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें