आरा : नगर थाना क्षेत्र के छोटकी सिंगही में दहेज के लिए एक युवक ने अपनी पत्नी की पिटाई कर दी. पिटाई की सूचना पाकर पहुंचे सास, ससुर व साले को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. इसमें चारों जख्मी हो गये. इस सिलसिले में नगर थाने में युवक की पत्नी नीतू कुमारी द्वारा आवेदन दिया गया है. बक्सर के रघुनाथपुर की रहनेवाली नीतू के अनुसार गत वर्ष उसकी शादी छोटकी सिंगही के पंकज प्रसाद से हुई थी. शादी के बाद से ही उसके पति द्वारा दहेज में एक लाख रुपये की मांग की जा रही थी.
इसे लेकर अक्सर उसे प्रताड़ित किया जा रहा था. इस बीच मंगलवार की रात उसे कमरे में बंद कर पिटाई की गयी. इसकी सूचना किसी तरह उसने मायकेवालों को दी. इस पर बुधवार को उसके पिता साधु प्रसाद, भाई दीपक व मां आरा पहुंची, तो उनकी भी पिटाई कर दी गयी.