17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिकअप ने बाइक सवार को रौंदा, मौत

कायमनगर के समीप हुई घटना दो लोग हुए जख्मी आरा : आरा-पटना हाइवे पर कोइलवर थाना क्षेत्र के कायमनगर के समीप बुधवार को अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवार को रौंद दिया, जिससे उस पर सवार एक युवक की मौत हो गयी. वहीं एक बच्चा व एक महिला बुरी तरह जख्मी हो गये. आनन-फानन में तीनों […]

कायमनगर के समीप हुई घटना

दो लोग हुए जख्मी
आरा : आरा-पटना हाइवे पर कोइलवर थाना क्षेत्र के कायमनगर के समीप बुधवार को अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवार को रौंद दिया, जिससे उस पर सवार एक युवक की मौत हो गयी. वहीं एक बच्चा व एक महिला बुरी तरह जख्मी हो गये. आनन-फानन में तीनों को उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि महिला व बच्चे का प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. मृतक की पहचान कुल्हड़िया गांव रामजी शर्मा का पुत्र जितेंद्र शर्मा के रूप में की गयी. वहीं जख्मियों में मृतक की चाची गीता देवी तथा 12 वर्षीय प्रिंस बताया जाता है.
दोनों कुल्हड़िया के ही निवासी है. घटना को अंजाम देने के बाद पिकअप चालक भाग रहा था, जिसे लोगों ने दौड़ा कर पकड़ लिया. गाड़ी जब्त कर लिया गया है. वहीं चालक को हिरासत में ले लिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही कोइलवर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में कोइलवर थानाध्यक्ष पंकज सैनी ने बताया कि पिकअप चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. गाड़ी को जब्त कर लिया गया है.
बुझ गया घर का चिराग
जितेंद्र अपने घर का इकलौता चिराग था. बुधवार को वह हादसे का शिकार हो गया. अपनी चाची गीता देवी को दवा कराने के लिए बाइक से आरा ला रहा था, तभी अनियंत्रित पिकअप ने रौंद डाला. घटना इतनी भयानक थी कि उसके बाइक के परखचे उड़ गये. बेटे की मौत की खबर सुनकर उसकी मां फूलपती देवी बेहोश होकर गिर पड़ी. इकलौती शादीशुदा बहन जूली देवी भाई की मौत की खबर पाकर बेहोश हो गयी.
और रोने लगी.
रोने-चीखने की आवाज से पूरा सदर अस्पताल का माहौल गमगीन हो गया था.
बेटे को जोड़े में देखने का सपना रह गया अधूरा
मृतक जितेंद्र एक भाई और एक बहन है. बहन की शादी हो चुकी है. अगले साल 2019 में जितेंद्र की भी शादी होनेवाली थी. मन ही मन घर में शादी की तैयारियां भी चल रही थी लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था, जो हादसे का शिकार हो गया. मां-बाप को जोड़े में देखने का सपना अधूरा रह गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें