साहेबपुरकमाल : साहेबपुरकमाल पश्चिम पैक्स में संचालित सहकारिता बैंक में मंगलवार की रात अपराधियों ने जमीन में गड़ी तिजोरी तोड़कर दो लाख 70 हजार रुपये चोरी कर ली. घटना को अंजाम देने से पहले अपराधियों ने उस कमरे को बाहर से बंद कर दिया था, जिसमें रात्रि प्रहरी सो रहा था. इसके बाद अपराधी बैंक की खिड़की तोड़ कर अंदर प्रवेश कर गये और चोरी कर फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बुधवार की सुबह मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की.
बरौनी से खोजी कुत्ता मंगाकर चोरों का सुराग लगाने की कोशिश की गयी लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. पैक्स प्रबंधक दीपक सक्सेना ने बताया कि चोर पैक्स कार्यालय की पूर्वी और पश्चिम खिड़की के रॉड को ब्लेड से काटकर अंदर प्रवेश कर गये और जमीन में गाड़ी गयी तिजोरी को उखाड़ कर उसके लॉकर को क्षतिग्रस्त कर खोल लिया. इसके बाद उसमें रखे सभी रुपये निकाल कर फरार हो गये. अपने कमरे में सोये रात्रि प्रहरी जगदीश का कहना है कि रात करीब तीन बजे जब वह टॉयलेट जाने के लिए कमरे से बाहर निकलना चाहा तो गेट बाहर से बंद था. तब वह छत से होकर किसी