लापरवाही . प्रखंड प्रशासन का हैरतअंगेज कारनामा
Advertisement
कूड़े में मिला आवेदन फॉर्म, कैसे बनेगा राशन कार्ड
लापरवाही . प्रखंड प्रशासन का हैरतअंगेज कारनामा आरा/गड़हनी : राशन व केराेसिन देने के लिए सरकार ने लोगों को नया राशन कार्ड देने के लिए फॉर्म भरवाने का काम शुरू किया है. ताकि जरूरतमंदों को राशन व केराेसिन मिल सके, पर जिले के गड़हनी प्रखंड प्रशासन ने सरकार की योजना पर प्रहार करते हुए हैरतअंगेज […]
आरा/गड़हनी : राशन व केराेसिन देने के लिए सरकार ने लोगों को नया राशन कार्ड देने के लिए फॉर्म भरवाने का काम शुरू किया है. ताकि जरूरतमंदों को राशन व केराेसिन मिल सके, पर जिले के गड़हनी प्रखंड प्रशासन ने सरकार की योजना पर प्रहार करते हुए हैरतअंगेज कारनामा कर दिखाया है. राशन व केराेसिन की आशा में लोगों ने इसका फॉर्म भरकर प्रखंड में घंटों लाइन में लगकर जमा कराया था, पर
असंवेदनशीलता की यह पराकाष्ठा ही है कि उनके फॉर्म को कूड़े के ढेर में फेंक दिया गया. इससे गरीबों की आशा पर कुठाराघात हो रहा है. गरीब समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर सरकार सुविधा देना चाह रही है, पर प्रखंड प्रशासन का इस तरह का रवैया क्यों हो रहा है.
पांच माह से नहीं मिल रहा है केराेसिन : सरकार द्वारा जहां शहरों में लगभग दो वर्षों से केराेसिन की आपूर्ति बंद कर दी गयी है. वहीं गांव में भी पांच माह से केराेसिन की आपूर्ति बंद कर दी गयी है. इससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है. हालांकि कई गांवों में बिजली की सुविधा उपलब्ध करा दी गयी है, फिर भी कई गांवों में अभी भी विद्युतीकरण नहीं हो पाया है. वहीं जिन गांवों में विद्युतीकरण हुआ है, वहां भी बिजली आपूर्ति पूरे समय नहीं हो रही है. इस स्थिति में ग्रामीण केराेसिन का उपयोग कर प्रकाश की व्यवस्था करते हैं, पर सरकार द्वारा इसे बंद कर दिये जाने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है.
कार्ड बनाने के आदेश से लोगों में जगी है उम्मीद : सरकार द्वारा नये सिरे से राशन- केराेसिन के लिए कार्ड बनाने के निर्णय से लोगों में आशा की किरण जगी है कि अब उन्हें राशन के साथ केराेसिन भी मिलने लगेगा और परेशानी से मुक्ति मिलेगी, पर प्रखंड प्रशासन की इस घिनौनी हरकत से लोगों की आशा पर पानी फिर रहा है. सरकार ने खाद सुरक्षा योजना लागू कर लोगों को राशन दे रही है, ताकि कोई भूखे नहीं रह सके. इसके तहत लोगों को चावल, गेहूं सहित अन्य अनाज दिये जाते हैं. पर जब कार्ड ही नहीं बनेगा तो राशन व केराेसिन कैसे मिलेगा. यह यक्ष प्रश्न लोगों के सामने खड़ा हो चुका है.
घंटों मशक्कत के बाद लोगों ने जमा कराया है फॉर्म : पूरे जिले में फॉर्म जमा करनेवाले काउंटर पर लोगों की काफी संख्या में भीड़ जुट रही है. शुरुआती दौर में हालात यह थी कि काफी भीड़ के कारण प्रतिदिन लाइन में हो- हल्ला भी जाता था. कई लोगों का फॉर्म दो से तीन दिन तक लगातार प्रखंड कार्यालय आने के बाद ही फॉर्म जमा हो पाता था. इन स्थितियों में फॉर्म जमा करने के बाद भी कूड़े में फॉर्म को फेंक देना यह कहां का न्याय है.
सैकड़ों लोगों का फेंका गया है फॉर्म : फॉर्म जमा होने के बाद प्रखंड कार्यालय के पीछे सैकड़ों लोगों का फॉर्म कूड़ेदान में फेंक दिया गया है. इससे लोगों की आशा पर पानी फिर रहा है. गड़हनी वार्ड सदस्य सद्दाम हुसैन ने बताया कि वार्ड नं 13 की महिला जब ब्लॉक के पीछे गयी तो देखा कि फॉर्म कूड़े की तरह फेंका हुआ है, तो उठा के ले आयी.
इसके बाद कई लोगों के घर पर जाकर उसकी पहचान करायी गयी. इसमें गड़हनी निवासी ओमप्रकाश साह की पत्नी मुनि देवी, साहबान अहमद की पत्नी आमना खातून, लालबाबू सिंह की पत्नी सुनीता देवी व पड़रिया निवासी संजय चौरसिया की पत्नी सविता देवी का फॉर्म भी पहचान कर उनके घर जा कर दिया गया.
बच्चों ने फाड़े कई फॉर्म : कूड़े में फेंके गये फॉर्म को खेल- खेल में उठाकर बच्चों ने उसे फाड़ दिया. बच्चों के लिए यह खेल से अधिक नहीं था. बच्चों द्वारा काफी संख्या में फॉर्म को फाड़ने से कई लोगों का फॉर्म अब मिलना मुश्किल है.
लोगों ने कहा साजिश के तहत फेंका गया फॉर्म : जिन लोगों का फॉर्म फेंका हुआ मिला उन लोगों ने कहा कि साजिश के तहत यह काम किया गया है ताकि लोगों को राशन- केराेसिन का लाभ नहीं मिल सके. उनके साथ अन्य लोगों का भी कहना है कि घंटो लाइन में लग कर हमलोगों ने राशन कार्ड बनवाने के लिए फॉर्म जमा किया था, पर ब्लॉक कर्मचारियों की मिलीभगत से या किसी अन्य की साजिश के तहत फॉर्म को फेंक दिया गया है. इसकी जांच की जानी चाहिए तथा दोषियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए.
क्या कहते हैं अधिकारी
फॉर्म को कंप्यूटर में लोड कर दिया गया है. इससे उस फॉर्म का कोई मतलब नहीं है. आवश्यक कागजात को सुरक्षित रखा जाता है.
राजीव कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, गड़हनी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement