17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉक्टर हत्या के मामले में दो अज्ञात पर प्राथमिकी

आरा : भोजपुर जिले के तरारी थाना क्षेत्र के इटिम्हा गांव में हुए ग्रामीण चिकित्सक संतोष साह की हत्या के मामले में उनकी पत्नी शैल देवी के बयान पर दो अज्ञात नकाबपोश के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है, लेकिन घटना के 24 घंटे बाद भी हत्यारों का […]

आरा : भोजपुर जिले के तरारी थाना क्षेत्र के इटिम्हा गांव में हुए ग्रामीण चिकित्सक संतोष साह की हत्या के मामले में उनकी पत्नी शैल देवी के बयान पर दो अज्ञात नकाबपोश के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है, लेकिन घटना के 24 घंटे बाद भी हत्यारों का पता नहीं चल पाया है. गांव के लोग दहशत के साये में जी रहे हैं.

आज भी लोगों के बीच दहशत कायम है. बता दें कि शनिवार की देर रात नकाबपोश 10 की संख्या में पुलिस की वर्दी में आये हथियारबंद अपराधियों ने डॉ संतोष साह के घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग कर डॉक्टर को मौत के घाट उतार दिया था. डॉक्टर की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. इस घटना का विरोध कर रही डॉक्टर की पत्नी शैल देवी को भी नाकाबपोश अपराधियों ने गोली मारी थी, जिससे वह जख्मी हो गयी थी. इस घटना से नाराज लोगों ने तरारी थाने का घेराव भी किया था और पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी भी की थी. हालांकि रविवार की सुबह मौके पर पहुंचे पुलिस ने घटनास्थल से खोखा भी बरामद किया था.

पुलिस के लिए ग्रामीण चिकित्सक की हत्या बनी चुनौती : 10 की संख्या में पुलिस की वर्दी में आये अपराधी कौन थे. इसका पता लगाना पुलिस के लिए चुनौती बन गयी है. हालांकि पुलिस इस मामले की जांच पूरी गहराई से कर रही है. पुलिस का मानना है कि नकाबपोश अपराधी नक्सली संगठन से जुड़े हुए हैं. इसकी आशंका पुलिस को है.
नकाबपोश अपराधियों ने कहा जिस काम के लिए आये थे वह हो गया : ग्रामीणों के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर वह अपराधी कौन थे, जो घटना को अंजाम देकर जाने के क्रम में कह रहे थे कि जिस काम के लिए आये थे वह काम हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें