आरा : भोजपुर जिले के तरारी थाना क्षेत्र के इटिम्हा गांव में हुए ग्रामीण चिकित्सक संतोष साह की हत्या के मामले में उनकी पत्नी शैल देवी के बयान पर दो अज्ञात नकाबपोश के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है, लेकिन घटना के 24 घंटे बाद भी हत्यारों का पता नहीं चल पाया है. गांव के लोग दहशत के साये में जी रहे हैं.
आज भी लोगों के बीच दहशत कायम है. बता दें कि शनिवार की देर रात नकाबपोश 10 की संख्या में पुलिस की वर्दी में आये हथियारबंद अपराधियों ने डॉ संतोष साह के घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग कर डॉक्टर को मौत के घाट उतार दिया था. डॉक्टर की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. इस घटना का विरोध कर रही डॉक्टर की पत्नी शैल देवी को भी नाकाबपोश अपराधियों ने गोली मारी थी, जिससे वह जख्मी हो गयी थी. इस घटना से नाराज लोगों ने तरारी थाने का घेराव भी किया था और पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी भी की थी. हालांकि रविवार की सुबह मौके पर पहुंचे पुलिस ने घटनास्थल से खोखा भी बरामद किया था.