21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माफियाओं ने पांच लाख घन फुट बेचा सरकार के हिस्से का बालू

मनमानी . धनडीहा बालू स्टॉक से बेचा गया बालू तीन बालू माफियाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही पुलिस कोइलवर : स्थानीय थाना क्षेत्र के धनडीहा बालू स्टॉक से सरकार के हिस्से का 50 फीसदी बालू को माफियाओं ने बेच दिया है. इस मामले को लेकर खनन विभाग के खान निरीक्षक ने पटना […]

मनमानी . धनडीहा बालू स्टॉक से बेचा गया बालू

तीन बालू माफियाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही पुलिस
कोइलवर : स्थानीय थाना क्षेत्र के धनडीहा बालू स्टॉक से सरकार के हिस्से का 50 फीसदी बालू को माफियाओं ने बेच दिया है. इस मामले को लेकर खनन विभाग के खान निरीक्षक ने पटना जिले के बिहटा निवासी चंदन कुमार, अरुण कुमार व भोजपुर के अगियाव निवासी राघवेंद्र कुमार के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी है. तीनों पर आरोप है कि करीब पांच लाख घन फुट बालू इनलोगों ने बेच दिया. एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस तीनों की तलाश कर रही है.
सोन नदी के सुनहले रेत पर सरकार कितना भी अंकुश लगा ले बालू माफिया किसी- न- किसी रूप में सुनहले रेत का काला कारोबार से जुड़े ही रहेंगे. ऐसा ही एक और मामला कोइलवर बालू खदान से जुड़ा हुआ मिला, जिसमें कोइलवर के तीनों संवेदकों को पुलिस ढूंढ़ रही है.
नीलामी के समय सरकार को बालू देने की तय हुई थी बात : सुनहले बालू के काला कारोबार में सरकार को चूना लगाने में संवेदक रोज नयी तरकीब ढूंढ़ निकाल रहे हैं. पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के अरुण एवं चंदन तथा अगिआव बाजार थाना क्षेत्र के लहठान गांव निवासी राघबेंद्र पर आरोप है कि जो कोइलवर थाना क्षेत्र में बालू स्टाक किया था.
उसमें से आधे बालू को सरकारी काम में देना था, लेकिन तीनों बालू संवेदकों ने सरकार की आंख में धूल झोंक सारा का सारा बालू बेच डाला. बालू की नीलामी के वक्त तय हुआ था कि आधा बालू ठेकेदार आधा बालू सरकारी काम में दिया जायेगा लेकिन लूट का खेल जारी रहा. और देखते- ही- देखते ठेकेदारों ने लगभग पांच लाख घन फुट बालू तो बेचा डाला एवं सरकार के राजस्व को भी चूना लगा दिया गया. उनके भी हिस्से का बेच डाला. आरोप तो यही है कि पांच लाख घन फुट लगभग बालू बेचा गया है.
कई घाटों पर जारी है बालू का काला खेल
सूत्रों की माने तो चांदी थाना क्षेत्र के बहियारा ,फरहंगपुर, चांदी समेत कई बालू घाटों से चोरी छिपे आज भी बालू की चोरी की जाती है. इस मामले पर प्रशासन भी मौन धारण किये हुए है. इसका फायदा उठाकर बालू माफिया काले कारोबार को अंजाम दे रहे हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
सकड्डी में बालू स्टॉक किया गया था. लगभग एक स्थान पर 3 लाख 40 हजार घन फुट दूसरे स्थान पर 84 हजार सीएफटी तथा तीसरे स्थान पर 71 हजार सीएफटी बालू जो सरकारी कार्य में देना था. उसको भी ठेकेदारों ने बेच दिया है.
जय प्रकाश, निरीक्षक, खनन विभाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें