बिक्रमगंज (रोहतास) : स्वच्छ भारत मिशन की जमीनी हकीकत जांचने को आयी यूनाइटेड नेशन की टीम ने माना कि बिक्रमगंज प्रखंड का नोनहर गांव वास्तविक में स्वच्छ गांव है. अनुमंडलधिकारी राजेश कुमार के मार्गदर्शन में विश्व बैंक, वर्ल्ड वाटर एंड यूनिसेफ बैंकॉक, यूनिसेफ भारत व लंदन और दिल्ली से आयी प्रोफेसरों की टीम ने माना कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत किये गये काम सराहनीय हैं. मंगलवार को नोनहर मध्य विद्यालय पर इनके आगमन को लेकर ग्रामीणों में काफी जोश देखा गया.
जहां इनका स्वागत आरती, टीका और फूलों की बरसात कर के किया गया. स्कूली बच्ची कल्पना, निभा, आरती और खुशबू ने स्वागत गीत गा कर अतिथियों का अभिनंदन किया. इसके बाद घंटों तक उपस्थित ग्रामीण महिला पुरुषों से उन्होंने सीधा संवाद स्थापित किया और लोगों से जाना कि शौचालय बनने से पहले और बनने के बाद आप कैसे फील कर रहे हैं, जिसके जवाब में आंगनबाड़ी, जीविका, आशा, वार्ड सदस्य, पंच और आमलोगों ने बारी-बारी अपने अनुभव को शेयर किया.
जन संवाद के बाद टीम ने गांव का मुआयना किया और दर्जनों घरों में घुसकर शौचालय की वास्तविक हकीकत को जाना समझा और फिर संतुष्ट हो कर ग्रामीणों को धन्यवाद भी दिया. टीम में विश्व बैंक के प्रतिनिधि लुइस एंडर्सन, वर्ल्ड वाटर ऐड की प्रतिनिधि सारा डोभसवेग, यूनिसेफ बैंकॉक के प्रतिनिधि में नेपाल की अनु गौतम, स्वच्छता विशेषज्ञ लंदन यूनिवर्सिटी की प्रतिनिधि प्रोफेसर बारबरा एब्स, स्वच्छता मिशन दिल्ली की प्रतिनिधि नीता गोयल, यूनिसेफ प्रतिनिधि इंद्रनील घोष और शशिभूषण पांडेय,
बिक्रमगंज अनुमंडलाधिकारी राजेश कुमार, प्रमुख राकेश कुमार लाली, बीडीओ शशिकांत शर्मा, सीडीपीओ पदमजा जयश्री, स्वास्थ्य प्रबंधक इरफान खान, मुखिया संघ के अध्यक्ष अंकित मिश्रा, नोनहर पंचायत की मुखिया शोभा सिंह, सरपंच सुनीता कुमारी, बीडीसी अजय गांधी, उपमुखिया बनारसी साह, उपसरपंच गुड़िया देवी, मुखिया रामेश्वर चौधरी, मुखिया साबिर हुसैन, प्रधानाध्यापक बिनोद साह, पूर्व मुखिया भागीरथी सिंह, पूर्व उपमुखिया जयप्रकाश प्रभाकर, आनंद सिंह सहित आंगनबाड़ी, जीविका, आशा, नेहरू युवा केंद्र के कार्यकर्ता, प्रेरक उपेंद्र कुमार सहित सभी प्रेरक उपस्थित थे.