आरा/सहार : ननउर पंचायत के मुखिया पर गांव के ही कुछ दबंग लोगों ने जानलेवा हमला किया. हालांकि इस हमले में मुखिया बाल- बाल बच गये. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर बदमाश भाग निकले. पुलिस ने मौके से एक कारतूस भी बरामद किया है. घटना के बाद इस मामले में ननउर पंचायत के मुखिया बमभोला प्रसाद ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि पूर्व के एक मामले में न्यायालय में केस चल रहा है. उसी मामले में सुलह करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. मुखिया बमभोला प्रसाद ने थाने को दिये गये आवेदन में बताया कि गांव के कुछ लोगों के साथ पूर्व में एक केस चल रहा है, उसी को लेकर लगातार दबाव बनाया जा रहा है. इसके पहले भी कई बार दबाव बनाया जा चुका है. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इस संबंध में सहार थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मुखिया के बयान पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. छानबीन की जा रही है.