17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईमानदारी से काम करने का लिया संकल्प

जिलाधिकारी ने अफसरों व कर्मियों को दिलायी शपथ आरा : मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि जीवन के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी तथा कानून के नियमों का पालन करूंगा. न तो रिश्वत लूंगा और न ही रिश्वत दूंगा. सभी कार्य ईमानदारी तथा पारदर्शिता से करूंगा. जिलाधिकारी संजीव कुमार ने ऐसी ही शपथ अधिकारियों व कर्मियों को […]

जिलाधिकारी ने अफसरों व कर्मियों को दिलायी शपथ

आरा : मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि जीवन के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी तथा कानून के नियमों का पालन करूंगा. न तो रिश्वत लूंगा और न ही रिश्वत दूंगा. सभी कार्य ईमानदारी तथा पारदर्शिता से करूंगा. जिलाधिकारी संजीव कुमार ने ऐसी ही शपथ अधिकारियों व कर्मियों को दिलायी. जिलाधिकारी संजीव कुमार द्वारा कृषि भवन सभागार में भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए अधिकारियों एवं कर्मियों को शपथ दिलायी गयी. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी कार्य में जवाबदेही, ईमानदारी,
पारदर्शिता से कार्यों का निष्पादन ससमय करना है. अत: आज सरकारी कर्मियों को भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए शपथ दिलायी जा रही है. उन्होंने कहा कि मेरा विश्वास है कि हमारे देश की आर्थिक, राजनीतिक तथा सामाजिक प्रगति में भ्रष्टाचार एक बड़ी बाधा है. मेरा विश्वास है कि भ्रष्टाचार का उन्मूलन करने के लिए सभी संबंधित पक्षों जैसे सरकार, नागरिकों तथा निजी क्षेत्र को एक साथ मिल कर कार्य करने की आवश्यकता है.
मेरा मानना है कि प्रत्येक नागरिक को सतर्क होना चाहिए तथा उसे सदैव ईमानदारी तथा सत्यनिष्ठा के उच्चतम मानकों के प्रति वचनबद्ध होना चाहिए तथा भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष में साथ देना चाहिए.
शिक्षकों ने लिया भ्रष्टाचार निवारण का संकल्प
चरपोखरी. राज्य सरकार के भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति के तहत 30 अक्तूबर से शुरू सतर्कता अभिचेतना सप्ताह के दौरान सोमवार को प्रखंड के मानसागर संकुल संसाधन केंद्र पर वरीय बीआरपी सुदर्शन प्रसाद के नेतृत्व में संकुल के शिक्षकों नें भ्रष्टाचार निवारण संबंधी शपथ ली. इस मौके पर समन्वयक सुधीर कुमार सिंह, संचालक परमहंस तिवारी, शिक्षक संपत राय, बिन्कटेश चौधरी, राधेश्याम मिश्रा, राधेकृष्ण मिश्र, बालरूप शर्मा, बबन तिवारी, नागेंद्र सिंह, सीता रानी, जुलेखा नाज, विमलेश सिंह सहित दर्जनों शिक्षकों ने हिस्सा लेकर संकल्प लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें