27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर डीएम ने दिये निर्देश

आरा : सिपाही भर्ती परीक्षा हर हाल में शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त होगी. सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी ससमय उपस्थित रहेंगे तथा पूरी जवाबदेही एवं निष्ठा से अपने-अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे. उक्त बातें जिलाधिकारी संजीव कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए कृषि भवन में आयोजित बैठक में कही. जिलाधिकारी […]

आरा : सिपाही भर्ती परीक्षा हर हाल में शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त होगी. सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी ससमय उपस्थित रहेंगे तथा पूरी जवाबदेही एवं निष्ठा से अपने-अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे.

उक्त बातें जिलाधिकारी संजीव कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए कृषि भवन में आयोजित बैठक में कही. जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा केंद्र के भीतर मोबाइल एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामग्री ले जाने एवं प्रयोग करने पर पाबंदी है. उन्होंने केंद्र के प्रवेश द्वार पर ही कड़ाई से जांच की जायेगी. फ्रिशकिंग करने तथा सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को आपसी समन्वय एवं संतुलन बनाकर सफल एवं शांतिपूर्वक परीक्षा संचालित करने को कहा. केंद्र पर न कोई भी वीक्षक व परीक्षार्थी मोबाइल नहीं रख सकते हैं.

पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने कहा कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अपने स्तर से परीक्षा केंद्र के आस-पास फोटोकॉपी की दुकान पर संचालित गतिविधियों पर नजर रखेंगे. साथ ही असामाजिक तत्वों एवं अफवाह फैलानेवालों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए दंडाधिकारियों की हुई नियुक्ति : कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए स्टैटिक दंडाधिकारी सह प्रेक्षक, जोनल दंडाधिकारी एवं उडनदस्ता का गठन किया गया है.

वरीय प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी नवदीप शुक्ला एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार रहेंगे. 33 परीक्षा केंद्रों को 16 जोनों में विभक्त करते हुए 16 जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है, जो परीक्षा केंद्रों पर भ्रमणशील रहकर सफलतापूर्वक, स्वच्छ, कदाचारमुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए औचक निरीक्षण करते रहेंगे. कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिए चार परीक्षा केंद्रों को एक साथ संबद्ध कर सात उड़नदस्ता का गठन किया गया है.

परीक्षा में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए 33 स्टैटिक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जबकि वैध कागजात के अतिरिक्त कोई अन्य कागजात व इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, मोबाइल, पेजर आदि परीक्षा केंद्र पर नहीं ले जाने की अनुमति दी जायेगी.

शामिल होंगे 22032 परीक्षार्थी : सिपाही भर्ती परीक्षा में जिले के कुल 33 परीक्षा केंद्रों पर 22032 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा 10 बजे पूर्वाह्न से 12 बजे मध्याह्न तक तथा दो बजे अपराह्न से चार बजे अपराह्न तक दो पालियों में संपन्न होगी.

इन परीक्षा केंद्रों पर ली जायेगी परीक्षा

एसबी कॉलेज, अल हाफिट कॉलेज, संजय गॉधी कॉलेज,जगजीवन कॉलेज, पयहारी महाराजजी कॉलेज,हर प्रसाद दास जैन स्कूल,तपेश्वर सिंह इन्दु महिला महाविद्यालय,कैथोलिक उच्च विद्यालय,जीन पॉल उच्च विद्यालय, बीएस डीएवी पब्लिक स्कूल,अमीरचन्द्र कन्या+2 उच्च विद्यालय,जिला स्कूल, श्री हरखेन कुमार जैन ज्ञान स्थली उ वि,हित नारायण क्षत्रिय +2 उच्च विद्यालय, मॉडल इन्स्टीच्यूट +2 उच्च विद्यालय,डीएवी पब्लिक स्कूल, सिद्धार्थ इन्टरनेशनल स्कूल, बीडी पब्लिक स्कूल, श्री जैन कन्या पाठशाला +2 उ0 वि0, एमएम महिला महाविद्यालय, डॉ नेमीचन्द्र शास्त्री कन्या उच्च वि, डीके कारमेल पब्लिक स्कूल,डीके कारमेल आवासीय उ0वि0,संभावना आवासीय उच्च विद्यालय, टाउन +2 उच्च विद्यालय, राजकीय कन्या +2 उच्च विद्यालय, सावटेल मेमोरियल कन्या उच्च विद्यालय, महाराजा कॉलेज,एसबी+2 उच्च विद्यालय, हर प्रसाद दास जैन कॉलेज, श्री जैन बाला विश्राम बालिका +2 उवि,आर्यन रेसिडेंसियल, पब्लिक स्कूल, भगिनी निवेदिता कन्या विद्यालय.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें