हंगामा .ट्रेन का काटा वैक्यूम, एक घंटा तक जाम रहा अप रेल ट्रैक
Advertisement
ट्रेन में युवकों के दो गुट आपस में भिड़े , जमकर हुई मारपीट
हंगामा .ट्रेन का काटा वैक्यूम, एक घंटा तक जाम रहा अप रेल ट्रैक बिहिया : दानापुर रेलमंडल के आरा-बक्सर रेलखंड पर बुधवार को 12142 अप पाटलिपुत्रा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपर फास्ट एक्सप्रेस असामाजिक तत्वों का निशाना बनी रही. इस दौरान असामाजिक तत्वों ने बिहिया-बनाही स्टेशनों के बीच स्थित जगदेव हाल्ट पर ट्रेन का वैक्यूम काट दिया,जिससे […]
बिहिया : दानापुर रेलमंडल के आरा-बक्सर रेलखंड पर बुधवार को 12142 अप पाटलिपुत्रा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपर फास्ट एक्सप्रेस असामाजिक तत्वों का निशाना बनी रही. इस दौरान असामाजिक तत्वों ने बिहिया-बनाही स्टेशनों के बीच स्थित जगदेव हाल्ट पर ट्रेन का वैक्यूम काट दिया,जिससे ट्रेन लगभग एक घंटे तक अप ट्रैक पर खड़ी रही. इससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जानकारी के अनुसार दानापुर से सेना बहाली से लौट रहे युवक सुपर फास्ट एक्सप्रेस पर सवार थे.
बुधवार की दोपहर में आरा से ट्रेन के खुलने के बाद बिहिया स्थित पश्चिमी रेल क्राॅसिंग पर युवकों द्वारा तीन बार ट्रेन का वैक्यूम काटकर लगभग 10 मिनटों तक ट्रेन को रोक दिया गया. बिहिया से ट्रेन के खुलने के बाद जगदेव हाल्ट पर पुनः ट्रेन का वैक्यूम काट कर रोक दिया गया. ट्रेन में वैक्यूम करने के विवाद में युवकों का दो गुट आपस में भिड़ गया और जमकर मारपीट होने लगी. युवकों की मारपीट को लेकर ट्रेन के यात्री भी दहशत में नजर आये. मारपीट की घटना में लगभग आधा दर्जन लोगों के चोटिल होने की सूचना है. हालांकि चोटिल होने वाले लोगों के संबंध में जानकारी नहीं मिल पायी है
. सुपर फास्ट ट्रेन में एस्कॉर्ट पार्टी के नहीं रहने के कारण इस दौरान युवकों द्वारा तीन बोगियों का वैक्यूम काटकर ट्रेन को लगभग एक घंटे तक जगदेव हाल्ट पर खड़ा रखा गया. बाद में स्थानीय ग्रामीणों व ट्रेन के यात्रियों के समझाने व वैक्यूम जोड़ने के बाद ट्रेन वहां से रवाना हुई. रेल सूत्रों के अनुसार जगदेव हाल्ट पर उक्त ट्रेन लगभग 12.26 में पहुंची थी जबकि वहां से 13.28 में रवाना हुई. बाद में सूचना पाकर रेल पुलिस व स्थानीय पुलिस जगदेव हाल्ट पहुंची परंतु तब तक ट्रेन रवाना हो चुकी थी. वहीं अप ट्रैक जाम रहने से 12391 अप श्रमजीवी एक्सप्रेस व ईएमयू ट्रेन बिहिया स्टेशन पर तथा 13237 अप पटना-कोटा एक्सप्रेस बिहिया स्टेशन के होम पर खड़ी रही. रेल परिचालन बाधित होने के ट्रेनों के यात्री काफी हलकान नजर आये.
बहाली से लौट रहे युवकों के आतंक से दहशतजदा नजर आये रेलयात्री
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement