आरा : नगर में अवस्थित हादी मार्केट का इतिहास काफी पुराना है. लगभग 50 साल से अधिक समय से यहां मनिहारी, चूड़ी, स्टेशनरी, मोबाइल, रेडिमेड कपड़ा आदि का व्यापार होता है. यहां थोक व खुदरा में भी सभी सामान मिलते हैं. इसलिए व्यापारी सहित आम जन भी यहां से खरीदारी करते हैं. इस बाजार में काफी किफायती दर पर सामान उपलब्ध रहते हैं.
इसलिए सालों भर बाजार में खरीदारों की भीड़ लगी रहती है. पूरे जिले के लोग व व्यापारी सामान्य दिनों के साथ-साथ विशेष अवसरों पर भी इस बाजार से खरीदारी करते हैं.
50 वर्ष से अधिक समय से स्थापित है मार्केट : नगर के प्राचीन बाजारों में हादी मार्केट है. यह 50 वर्ष से अधिक समय से स्थापित है. दुकानदारों की तीसरी पीढ़ी अभी दुकान चला रही है. स्थापना काल से ही बाजार जिले में प्रसिद्ध है. थोक दर पर यहां कपड़े मिलते हैं. इस कारण सभी लोग इस बाजार से ही खरीदारी करना चाहते हैं.
सुरक्षा के नहीं हैं इंतजाम : बाजार में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं. हालांकि अब तक चोरी की घटनाएं नहीं के बराबर हुई हैं. व्यापारियों द्वारा निजी स्तर पर पहरे की व्यवस्था की गयी है. पूरी रात बारी-बारी से पहरा दिया जाता है. बाजार क्षेत्र की स्थिति शांतिपूर्ण हैं. कभी किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं होती है.
मूलभूत सुविधाओं की है कमी : बाजार में मूलभूत सुविधाओं की कमी है. बिजली के तार जर्जर हो चुके हैं. वहीं पानी की समुचित व्यवस्था नहीं है. महज एक सड़क है, जिसके दोनों किनारे दुकानें हैं. आने-जाने में काफी कठिनाई होती है.
सफाई की है दयनीय स्थिति : बाजार में सफाई की स्थिति भी ठीक नहीं है. कई जगह कचरा पसरा रहता है. इससे दुकानदारों सहित खरीदारों को भी कठिनाई होती है. नगर निगम द्वारा सफाई की व्यवस्था नहीं की जाती है.
पार्किंग की नहीं है व्यवस्था : बाजार में पार्किंग की व्यवस्था निगम द्वारा नहीं की गयी है. इससे वाहनों को खड़ा करने में काफी परेशानी होती है. वाहनों के यत्र-तत्र खड़ा करने के कारण आवागमन की समस्या पैदा होती है.
प्रतिदिन 40 लाख का होता है कारोबार
महज 40 दुकानों में प्रतिदिन 35 लाख से अधिक का कारोबार होता है. इसमें रेडिमेड कपड़े, मनिहारी, चूड़ी, मोबाइल, स्टेशनरी सहित अन्य कई प्रकार के सामान उपलब्ध रहते हैं. मार्केट में लोगों के साथ-साथ नगर के दूसरे मुहल्ले के कुछ छोटे-छोटे व्यापारी तथा जिले के अन्य शहरों के व्यापारी सामान खरीद कर ले जाते हैं.
मार्केट में हैं 40 से अधिक दुकानें
नगर के व्यस्ततम इलाके में अवस्थित हादी मार्केट में 40 से अधिक दुकानें हैं. सभी दुकानों पर दुकान खुलने के बाद से लेकर दुकान बंद होने से ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है. नगर सहित पूरे जिले के लोग यहां खरीदारी करते हैं. इतना ही नहीं, यहां दूसरे जिलों के भी व्यापारी विभिन्न सामान की खरीदारी करने यहां आते हैं.