बिहिया : दुर्गापूजा के दौरान स्वच्छता, फूल सजावट व लाइट-साउंड से पूजा को आकर्षक बनाने को लेकर बिहिया नगर के सब्जी मंडी स्थित दुर्गा मंदिर में कार्यक्रम आयोजित कर संबंधित लोगों को पुरस्कृत किया गया.
Advertisement
साज-सजावट के लिए पूजा कमेटी ने किया पुरस्कृत
बिहिया : दुर्गापूजा के दौरान स्वच्छता, फूल सजावट व लाइट-साउंड से पूजा को आकर्षक बनाने को लेकर बिहिया नगर के सब्जी मंडी स्थित दुर्गा मंदिर में कार्यक्रम आयोजित कर संबंधित लोगों को पुरस्कृत किया गया. नगर के महथिन सांस्कृतिक केंद्र द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मंदिर व इसके आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई के लिए […]
नगर के महथिन सांस्कृतिक केंद्र द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मंदिर व इसके आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई के लिए राजू चौबे को, मंदिर को बेहतरीन तरीके से सजावट करने के लिए अमित म्यूजिकल के अमित कुमार उर्फ शेरू को तथा बेहतर साज-सज्जा के लिए सम्राट टेंट हाउस के प्रदीप कुमार को कमेटी द्वारा प्रशस्ति पत्र व घड़ी देकर सम्मानित किया गया. कमेटी द्वारा बेहतर कार्य के लिए सम्मान पाकर सम्मानित लोग काफी गद्गद् नजर आये.
मालूम हो कि दुर्गा मंदिर में इस बार इतनी बेजोड़ साज-सजावट की गयी थी कि माता दुर्गा के दर्शन को उमड़ने वाले महिला व पुरुष श्रद्धालुओं में सेल्फी लेने की होड़ मची रही. लोग मंदिर के बेहतरीन सजावट को अपने कैमरे में कैद करने के लिए सुबह से शाम तक जुटे नजर आये.
इस संबंध में कमेटी के अध्यक्ष मुकेश श्रीवास्तव, सचिव राजीव कुमार उर्फ जयप्रकाश व सदस्य रवींद्र प्रसाद व सुरेश कुमार पाल उर्फ छोटक ने कहा कि श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने को लेकर कमेटी कृतसंकल्पित है, जो कि अगले वर्ष भी जारी रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement