Advertisement
पुरानी रंजिश में दो की हत्या
मरनेवालों में वर्तमान मुखिया का बेटा व पूर्व मुखिया का भाई शामिल आरा/बिहिया : क तरफ जहां नवरात्र में पूरा माहौल भक्तिमय था, वहीं दूसरी तरफ पुरानी रंजिश की आग दो पक्षों के बीच धधक रही थी. नवमी के दिन वर्तमान मुखिया के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना के कुछ ही […]
मरनेवालों में वर्तमान मुखिया का बेटा व पूर्व मुखिया का भाई शामिल
आरा/बिहिया : क तरफ जहां नवरात्र में पूरा माहौल भक्तिमय था, वहीं दूसरी तरफ पुरानी रंजिश की आग दो पक्षों के बीच धधक रही थी. नवमी के दिन वर्तमान मुखिया के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गयी.
घटना के कुछ ही देर बाद प्रतिशोध में पूर्व मुखिया के भाई को भी गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया गया. इस घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया है. पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है. जानकारी के अनुसार मृतक मनोज ठाकुर बताये जाते हैं, जो गौरा पंचायत के मुखिया रामदेव ठाकुर के पुत्र हैं. वहीं दूसरा पहरपुर निवासी पूर्व मुखिया केदार पांडेय के भाई राज नारायण पांडेय बताये जाते हैं.
पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना का कारण पूर्व से चली आ रही पुरानी रंजिश तथा जमीन विवाद बताया जाता है. घटना की जानकारी मिलते ही जगदीशपुर एसडीपीओ सह एएसपी दयाशंकर दलबल के साथ पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि पूर्व मुखिया केदार पांडेय व रामदेव ठाकुर के बीच पूर्व से विवाद चला आ रहा था.
घटना के दिन वर्तमान मुखिया के बेटे मनोज ठाकुर पहरपुर स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में गये हुए थे, तभी घात लगाये अपराधियों ने घेराबंदी कर गोली मार दी. घटना के बाद उन्हें आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दी. वहीं दूसरी तरफ पूर्व मुखिया का आरोप है कि वर्तमान मुखिया के पक्ष के लोग घर पर चढ़ कर मेरे भाई को गोली मार दी. इनकी भी मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो गयी. बता दें कि गौरा गांव में यह लड़ाई 1974 से ही चला आ रहा है. महज चार कट्ठे जमीन को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था.
वर्तमान मुखिया के पक्ष के लोगों का कहना है कि घर के बगल में साधु ठाकुर की चार कट्ठा जमीन है. अभियुक्तों द्वारा चारों कट्ठा जमीन पर कब्जा जमाये हुए है.
इसी को लेकर विवाद चला आ रहा है. वर्ष 1974 में गांव के ही गोपाल ठाकुर की हत्या कर दी गयी थी, इस मामले में आरोपित पक्ष के लोगों द्वारा वर्तमान मुखिया पर जमीन को रजिस्ट्री कराने का दबाव भी बनाया जा रहा था. इस मामले में मनोज ठाकुर अभियुक्तों के टारगेट पर था. इस मामले में हत्या के बाद वर्तमान मुखिया रामदेव ठाकुर को अभियुक्त भी बनाया गया था.
बहोरपुर ओपी अंतर्गत हुए दोहरे हत्याकांड के मामले में जगदीश्पुर एसडीपीओ सह एएसपी दयाशंकर ने बताया कि मामला दोनों के बीच चल रही पुरानी रंजिश का है. दोनों तरफ से मामला दर्ज कर लिया गया है, जिसमें एक की गिरफ्तारी की गयी है, अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है. बहुत जल्द दोनों पक्षों के लोगों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement