आरा : गोला व्यवसायी कृष्ण कुमार सिंह की हत्या के ढाई माह बीत जाने के बाद भी अब तक दो नामजद आरोपित फरार चल रहे हैं. पुलिस को इनका कोई सुराग हासिल नहीं हुआ. पुलिस की इस कार्रवाई से गोला व्यवसायी के परिजनों में पुलिस के प्रति आक्रोश है. परिजनों का कहना है कि डिप्टी मेयर का पुत्र मुन्नू सिंह और कुख्यात चांद मियां का भाई नईम दोनों नामजद आरोपित है. पुलिस इनके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. साथ ही जेल में बंद अभियुक्तों को मदद कर रही है.
मृतक के भतीजा दिलीप सिंह ने बताया कि पुलिस आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई करने के बजाय हमलोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर रही है. उन्होंने बताया कि चार सितंबर को सीबीआइ जांच की मांग को लेकर नागरिक समाज मंच के लोगों द्वारा सड़क जाम कर प्रदर्शन किया गया था, जो कि भारत के हर एक नागरिक लोकतांत्रिक अधिकार है. भारतीय संविधान के अनुसार हर व्यक्ति को अपनी बातों को रखने की आजादी है. जिला प्रशासन को नोटिस देने के बाद भी जाम कर रहे लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी.
यह पुलिस की ज्यादती नहीं तो और क्या. पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं लेकर पूरा मामला शिथिलता बरत रही है. दिलीप सिंह ने बताया कि नामजद आरोपित मुन्नू सिंह का अब तक कुर्की वारंट का तामिला नहीं कराया गया है. इससे स्पष्ट जाहिर होता है कि पुलिस आरोपितों को मदद कर रही है.