बैंक मैनेजर के बयान पर रेल पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी
Advertisement
गोदान एक्सप्रेस में डकैती करनेवाले को जीआरपी ने किया गिरफ्तार
बैंक मैनेजर के बयान पर रेल पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी आरा/संदेश : पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर जोन में ट्रेन डकैती की घटना को अंजाम देनेवाले गिरोह के एक सदस्य को छपरा जीआरपी ने संदेश पुलिस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी पहचान हृदया नट के रूप में हुई है, जो ट्रेनों […]
आरा/संदेश : पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर जोन में ट्रेन डकैती की घटना को अंजाम देनेवाले गिरोह के एक सदस्य को छपरा जीआरपी ने संदेश पुलिस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी पहचान हृदया नट के रूप में हुई है, जो ट्रेनों में लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद अपने मामा के गांव संदेश में आकर शरण लेता था. ट्रेन डकैती के लिए कुख्यात भुकल नट का शागिर्द है, जिस पर विभिन्न रेल थानों में 40 से ज्यादा डकैती के मामले दर्ज हैं. जीआरपी का दावा है कि हृदया की गिरफ्तारी के बाद से विभिन्न रेल थानों में दर्ज मामले का पर्दाफाश हो जायेगा. इस मामले में अभी और लोगों की भी गिरफ्तारी होगी.
छापेमारी टीम में दाउदनगर छपरा जीआरपी के इंचार्ज अरविंद कुमार मिश्रा व अनिल कुमार सिंह की टीम पहुंची हुई थी.
बता दें कि बीते 10 सितंबर को गोदान एक्सप्रेस में तीन यात्रियों से पिस्टल के बल पर लूट हुई थी. इस मामले में आईसीआई बैंक के मैनेजर रत्नेश तिवारी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज रेल पुलिस ने की थी. इसी आलोक में शुक्रवार को छपरा जीआरपी की टीम ने छापेमारी कर उसको गिरफ्तार कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement