28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपसी सद्भाव से मनाएं दुर्गापूजा व मुहर्रम पर्व

निर्देश. अधिक साउंड में डीजे बजानेवालों पर होगी कार्रवाई पूजा समितियों को पंडाल में सीसीटीवी कैमरा एवं अग्निशामक यंत्र की करनी होगी व्यवस्था आरा : जिलाधिकारी संजीव कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को कृषि भवन में विधि-व्यवस्था को लेकर बैठक की गयी. इस दौरान दुर्गापूजा एवं मुहर्रम के अवसर पर जिलावासियों से शांति बनाये रखने […]

निर्देश. अधिक साउंड में डीजे बजानेवालों पर होगी कार्रवाई

पूजा समितियों को पंडाल में सीसीटीवी कैमरा एवं अग्निशामक यंत्र की करनी होगी व्यवस्था
आरा : जिलाधिकारी संजीव कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को कृषि भवन में विधि-व्यवस्था को लेकर बैठक की गयी. इस दौरान दुर्गापूजा एवं मुहर्रम के अवसर पर जिलावासियों से शांति बनाये रखने तथा आपसी प्रेम, भाईचारे के माहौल में त्योहार मनाने की अपील की है. सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने, सांप्रदायिक विद्वेश पैदा करने तथा अफवाह फैलानेवाले असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने तथा कठोर कार्रवाई करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है.
बैठक में जिलाधिकारी ने प्रखंडवार एवं थानावार पूजा समिति की संख्या, ताजिया की संख्या, मूर्ति विसर्जन की तिथि एवं समय, ताजिया की तिथि एवं समय, 107 की कार्रवाई एवं तामिला, पूजा पंडाल में अग्निशामक एवं सीसीटीवी की व्यवस्था, कैंप कोर्ट की तिथि, लाइसेंस, रूट सत्यापन आदि बिंदुओं पर फीडबैक संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष से प्राप्त किया.
उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने क्षेत्राधीन पूजा समिति एवं डीजे संचालक के साथ बैठक कर त्योहार के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कर लेंगे. 17 सितंबर तक विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन अवश्य उपलब्ध करा देंगे. जुलूस एवं मूर्ति विसर्जन के रास्ते में जर्जर एवं क्षतिग्रस्त तार एवं पोल को बदलने का निर्देश कार्यपालक अभियंता विद्युत को दिया गया. उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को डीजे संचालन की सूची तैयार कर बैठक करने तथा 80 डेसीबल तक ही डीजे एवं साउंड सिस्टम चलाने तथा अश्लील गीतों पर प्रतिबंध लगाने को कहा, ताकि त्योहार के अवसर पर सामाजिक सद्भाव एवं भाईचारा कायम रहे.
जिलाधिकारी ने पूजा समिति द्वारा पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा एवं अग्निशामक यंत्र लगाने तथा प्रतिनियुक्त स्वयंसेवकों की सूची एवं उसका मोबाइल नंबर प्रशासन को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी राजेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर नवदीप शुक्ला सहित कई जिलास्तरीय अधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष आदि उपस्थित थे.
सभी धर्मों की भावना को ठेस नहीं पहुंचे, प्रशासन रखे ख्याल : जगदीशपुर. मुहर्रम तथा दुर्गापूजा पर्व को देखते हुए भाजपा के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह ने जगदीशपुर पहुंच कर स्थलों का जायजा लिया. नगर के वीर कुंवर सिंह किला गेट के समीप तथा किला परिसर निरीक्षण के उपरांत प्रदेश महामंत्री ने बताया कि किसी की भावना को ठेस नहीं पहुंचे इस बात का ध्यान प्रशासन को रखना चाहिए.
पूर्व की परंपरा को जिंदा रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में जिलाधिकारी संजीव कुमार से भी मिलकर सभी धर्म के लोगों की भावना को ख्याल रखने की बात कही गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें