28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीद हमारे लिए वंदनीय हैं : जिलाधिकारी

आरा : अमर शहीदों का गांव लसाढ़ी आकर तथा महान वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित कर मैं धन्य हो गया. उनका जीवन संघर्ष, त्याग एवं बलिदान की याद दिलाता है, जो नयी पीढ़ी के लिए अनुकरणीय है. उक्त बातें जिलाधिकारी संजीव कुमार ने शुक्रवार को लसाढ़ी गांव में 12 शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए […]

आरा : अमर शहीदों का गांव लसाढ़ी आकर तथा महान वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित कर मैं धन्य हो गया. उनका जीवन संघर्ष, त्याग एवं बलिदान की याद दिलाता है, जो नयी पीढ़ी के लिए अनुकरणीय है. उक्त बातें जिलाधिकारी संजीव कुमार ने शुक्रवार को लसाढ़ी गांव में 12 शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित राजकीय समारोह में कहीं. उन्होंने कहा कि आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं. इसका श्रेय उन वीर शहीदों को ही है. अपनी प्राणों की आहूति देकर उन्होंने हमें आजादी दिलायी.

वे हमारे लिए वंदनीय हैं. जिलाधिकारी ने कहा कि जो लोग बिना कुछ लिये देश के लिए मर मिटे, उनके लिए समाज हमेशा कृतज्ञ रहेगा. मंच का संचालन प्रो रणविजय कुमार ने किया. शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण करनेवालों में जिलाधिकारी संजीव कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर नवदीप शुक्ला, विधायक प्रभुनाथ राम, विधायक अरुण यादव, विधान पार्षद राधाचरण साह, पूर्व विधान पार्षद लालदास राय, पूर्व विधायक विजेंद्र प्रसाद यादव, जिला पर्षद अध्यक्ष आरती देवी,

जिला पर्षद उपाध्यक्ष फुलवंती देवी, प्रखंड प्रमुख अगिआंव मुकेश यादव, सीओ अमित कुमार, बीडीओ सन्नी सौरभ, मिशन स्कूल के प्रधानाचार्य संजीव कुमार सिंह, जदयू नेता नंद किशोर यादव, कामेश्वर कुशवाहा, बाबू नंद सिंह, उपप्रमुख बिंदु देवी आदि थे. इस मौके पर समाजसेवी अमरदीप कुमार जय ने गमछा, कलम व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इसके पूर्व समारोह का उद्घाटन जिलाधिकारी संजीव कुमार सहित अन्य अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. उन अमर शहीदों के नाम हैं, वासुदेव सिंह, महादेव सिंह, सभापति सिंह, गिरवर सिंह, जगरनाथ सिंह, अकली देवी (सभी लसाढ़ी निवासी), रामानंद पांडेय उर्फ रामधारी पांडेय, रामदेव सिंह, शीतल लोहार, केश्वर सिंह (सभी चासी निवासी) तथा शीतल प्रसाद सिंह, केशव प्रसाद (दोनों ढकनी निवासी) थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें