सहार : प्रखंड क्षेत्र के एकवारी राजकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाई के दौरान ही किसी ने चापाकल में जहर डाल दिया. पानी लाने के लिए गये शिक्षकों की नजर चापाकल पर पड़ी, तो वे स्थिति देखकर हैरान रह गये. चापाकल के ऊपर जहर की गोली का पाउडर गिरा हुआ था. इसके बाद इसकी सूचना […]
सहार : प्रखंड क्षेत्र के एकवारी राजकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाई के दौरान ही किसी ने चापाकल में जहर डाल दिया. पानी लाने के लिए गये शिक्षकों की नजर चापाकल पर पड़ी, तो वे स्थिति देखकर हैरान रह गये. चापाकल के ऊपर जहर की गोली का पाउडर गिरा हुआ था. इसके बाद इसकी सूचना अधिकारियों को दी गयी.
मौके पर अधिकारियों के साथ पहुंचे डॉक्टरों ने पानी के सैंपल को एकत्र किया और जांच के लिए इसे लैब में भेज दिया. डॉक्टरों ने चापाकल में जहर डाले जाने की पुष्टि की है. इस घटना से गुस्साये लोगों ने जमकर हंगामा किया. लोग असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. अधिकारियों के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ. शिक्षकों ने बताया कि रोजाना की तरह मंगलवार को स्कूल खुला हुआ था. इसी बीच किसी ने चापाकल में जहर डाल दिया.
इधर, इस घटना की जानकारी मिलते ही जिला एमडीएम प्रभारी रामाधार शर्मा, सीओ संजीव कुमार राय, सहार चिकित्सा प्रभारी विजय कुमार दास के साथ थानाध्यक्ष संजय कुमार दल-बल के साथ एकवारी विद्यालय पहुंचे और मामले की जांच में जुट गये. इसके बाद चापाकल से पानी का सैंपल लिया गया और चापाकल को सील कर दिया गया. सीओ संजीव कुमार ने बताया कि पानी को जांच के लिए भेजा गया है.
स्कूल के चापाकल से ही ग्रामीणों का चलता है काम : एकवारी गांव में स्थित राजकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय में एक चापाकल की व्यवस्था है, जिससे विद्यालय सहित आसपास के लोग भी पानी पीने यहां आया करते हैं. विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार ने बताया कि विद्यालय खुलने का वक्त चापाकल की स्थिति सही थी. दोपहर करीब 11 बजे के बाद सोची-समझी साजिश के तहत इसमें जहरीली दवा डाली गयी है.
कार्रवाई की लोगों ने की मांग : सहार पूर्वी के जिप सदस्य कौशल किशोर व पंचायत की मुखिया कुंती देवी ने कहा कि सोची- समझी साजिश के तहत असामाजिक तत्वों के द्वारा ऐसी हरकत की गयी है. इस पर स्थानीय प्रशासन जांच करते हुए दोषियों पर कार्रवाई करें. वहीं मौके पर विरोध प्रदर्शन करनेवालों में कौशल किशोर, कुंती देवी, नागेंद्र सिंह,ओमप्रकाश, विनोद सिंह, पवन सिंह, याेगेंद्र सिंह, प्रियरंजन शर्मा, वैभव रंजन शर्मा, राम लड्डू सिंह, शंभु सिंह, कृष्णा सिंह सहित अन्य लोगों ने प्रशासन से इस पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
क्या कहते हैं डॉक्टर
प्रथमदृष्टया चापाकल से पशुओं व कीड़े को मारनेवाली दवा की गंध आ रही है. जांच के लिए पानी के नमूने को भेजा गया है. रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. चापाकल को सील कर दिया गया है.
डॉ विजय कुमार दास, चिकित्सा प्रभारी, सहार