27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

22 दिन बाद गुवाहाटी से पहली ट्रेन आयी नार्थ ईस्ट

आरा : 22 दिन बाद पूर्वोत्तर राज्यों से शेष भारत का संपर्क सोमवार से जुड़ गया. तीन सप्ताह के बाद असम की राजधानी गुवाहाटी से पहली ट्रेन 12505 अप गुवाहाटी-आनंद विहार नार्थ ईस्ट सुपर फास्ट आरा पहुंची. यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से सवा चार घंटे लेट आरा स्टेशन पर पहुंची, तो लोगों में खुशी […]

आरा : 22 दिन बाद पूर्वोत्तर राज्यों से शेष भारत का संपर्क सोमवार से जुड़ गया. तीन सप्ताह के बाद असम की राजधानी गुवाहाटी से पहली ट्रेन 12505 अप गुवाहाटी-आनंद विहार नार्थ ईस्ट सुपर फास्ट आरा पहुंची. यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से सवा चार घंटे लेट आरा स्टेशन पर पहुंची, तो लोगों में खुशी की लहर दौड़ लग गयी. हालांकि पूर्वोत्तर राज्य असम, नागालैंड होकर डिब्रूगढ़ से आनेवाली ब्रह्मपुत्र मेल अब भी रद्द है. ट्रेनों में सीट के लिए मारामारी की स्थिति बनी हुई है.

यह ट्रेन सात सितम्बर तक रद्द की गयी है. रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रैक के अभाव में इस ट्रेन को रद्द किया जा रहा है. दिल्ली व डिब्रूगढ़ तक में रैक भेजा जा रहा है. आनेवाले दिनों में इस ट्रेन का परिचालन भी सामान्य हो जायेगा. रैक के अभाव में गुवाहाटी-दादर एक्सप्रेस भी रद्द रही. इस इलाके के ज्यादातर लोग सेना या अर्धसैनिक बलों में काम करते हैं.

उनकी नियुक्ति पूर्वोत्तर राज्यों में है. ऐसे में जो लोग छुट्टी पर आये थे, वो वापस लौट नहीं पा रहे थे. वहीं जिन लोगों को वापस अपने गांव आना था. वे लोग बाढ़ की वजह से आ नहीं पा रहे थे. अब भी लाखों लोग बीच में ही फंसे हुए हैं.

बाढ़ की वजह से रेल सेवाओं को कर दिया गया था बंद
बाढ़ उतरते ही सीट के लिए मचा घमासान
पूर्वोत्तर जानेवाली ट्रेनों में सीट के लिए घमासान मचा हुआ है. सभी ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है. ऑनलाइन टिकट बुकिंग की प्रक्रिया के तहत ज्यादातर लोग टिकट बुक कर रहे हैं. हालांकि अभी कई ऐसे लोग हैं, जो रेलवे स्टेशन पर टिकट कटाने के लिए पहुंच रहे हैं. खासकर सेना व अर्धसैनिक बलों की ओर से अपने जवानों व अधिकारियों को दिये गये वारंट जिससे की वो यात्रा करते हैं. वारंट के जरिये टिकट लेनेवाले लोगों को टिकट नहीं मिल पा रहा है.
ट्रेनों की चलने की जानकारी मिलते ही बढ़ेगी और भीड़
सामान्य दिनों में भी पूर्वोत्तर भारत में जानेवाले लोगों को तीन माह पहले टिकट लेना पड़ता है. कम गाड़ियां होने के कारण हमेशा टिकट के लिए मारामारी की स्थिति बनी रहती है. अभी कुछ ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट कम है, जैसे ही लोगों को जानकारी मिलेगी कि ट्रेन सेवाएं बहाल हो गयी हैं. इसके बाद तेजी से टिकट बुक होंगे और कुछ घंटे में नो रूम की स्थिति बन जायेगी, क्योंकि नार्थ ईस्ट के परिचालन शुरू होते ही 15 सितंबर तक नो रूम हो गया है. इस ट्रेन में अब वेटिंग टिकट भी मिलना बंद हो गया है.
गाड़ी संख्या व नामटिकटों की स्थिति
12506 नाथ ईस्ट15 तक नो रूम
14056 ब्रह्मपुत्र मेल08 तक रद्द
15646 गुवाहाटी-दादर‍‍10 को 205 वेटिंग
15623 भगत की कोठी-गुवाहाटी14 को वेटिंग 09
15645 दादर-गुवाहाटी10 को वेटिंग 45

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें