आरा/सहार : सहार उपडाकघर में फर्जीवाड़े का मामला प्रकाश में आया है, वह भी एक दिव्यांग महिला के साथ. डाकघर के कर्मियों की मिलीभगत से फर्जीवाड़े को अंजाम दिया गया. हालांकि पोस्टमास्टर ने इस मामले की जांच कराने को कहा है. फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद उपडाकघर में कार्यरत सरकारी कर्मचारी एवं एजेंट शक के घेरे में आ चुके हैं. जानकारी के अनुसार, चरपोखरी थाने के पसौर निवासी शिव कुमार शर्मा की पत्नी उर्मिला देवी दोनों आंखों से दिव्यांग हैं. उनका मायका सहार शिवजी शर्मा के यहां है. पीड़ित महिला द्वारा 29 मार्च, 2013 को सहार उपडाकघर में पैसा जमा किया गया था,
जो समय पूरा होने पर 8000 मिलना था. दो वर्षों के बाद महिला जब उपडाकघर सहार गयी, तो कर्मियों ने बताया कि आपके पैसे की निकासी हो चुकी है. इसके बाद महिला के पैरों तले जमीन खिसक गयी. गरीब व दिव्यांग महिला वहीं पर रोने लगी और डाकघर के कर्मियों को दोषी ठहराने लगी. वहीं, महिला द्वारा मामला उजागर करने के बाद कर्मियों में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में महिला से जांच के नाम पर पोस्ट ऑफिस के कागज जमा कराया गया.
महिला को आश्वासन दिया गया कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जायेगी. वहीं, उपडाकघर के सब पोस्टमास्टर प्रमोद कुमार ने दूरभाष पर बताया कि उक्त महिला का पैसा जमा किया गया था. उसकी अवैध निकासी की बात कही जा रही है. इसकी जांच की जा रही है और मामला सही पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी.