आरा : स्थानीय रेलवे स्टेशन के समीप नयी दिल्ली से राजेंद्रनगर जा रही 12310 राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. उसकी पहचान नवादा थाने के जगदेवनगर योगेंद्र पांडेय का पुत्र पवन पांडेय के रूप में हुई है. यह घटना मंगलवार की सुबह रेलवे लाइन पार करने के दौरान आरा रेलवे स्टेशन पर हुई.
रेलवे लाइन पार करते समय वह ट्रेन की चपेट में आ गया, जिसके कारण वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के समय पूरा प्लेटफाॅर्म यात्रियों से भरा हुआ था. ट्रेन से कटने के बाद प्लेटफाॅर्म पर अफरा-तफरी मच गयी. उसके पॉकेट में बरामद मोबाइल के सहारे लोगों ने परिजनों को सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंचे परिजन उसे इलाज के लिए लेकर गये, लेकिन इसी बीच उसकी मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.