सख्ती. शराब के खिलाफ लगातार हो रही छापेमारी
Advertisement
अब तक 1000 से अधिक शराबी व तस्करों को भेजा जा चुका है जेल
सख्ती. शराब के खिलाफ लगातार हो रही छापेमारी आरा : भोजपुर में बेलगाम शराब माफियाओं पर नकेल कसने को लेकर भोजपुर पुलिस ने कमर कस ली है. नये एसपी के योगदान करते ही पुलिस एक्शन में आ गयी है. जिले के सभी थाना क्षेत्रों में शराब के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है. हालांकि […]
आरा : भोजपुर में बेलगाम शराब माफियाओं पर नकेल कसने को लेकर भोजपुर पुलिस ने कमर कस ली है. नये एसपी के योगदान करते ही पुलिस एक्शन में आ गयी है. जिले के सभी थाना क्षेत्रों में शराब के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है. हालांकि शराब माफियाओं को रोक पाना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है. जिले में अब तक हजारों की संख्या में लोग जेल जा चुके हैं. लगभग प्रतिदिन जिले के किसी न किसी थाना क्षेत्र से शराबी व तस्करों की गिरफ्तारी हो रही है.
इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि बाहरी प्रदेशों से शराब की आपूर्ति जिले में हो रही है. कहीं न कहीं माफिया शराब की तस्करी बड़े पैमाने पर कर रहे हैं. पुलिस नकेल कसने को लेकर गोपनीय तरीके से भी लगी हुई है, लेकिन पूर्णत: रोक लगाना चुनौती बनी हुई है. शराब माफिया व तस्करों के यहां छापेमारी करने गयी पुलिस पर लगातार हमले भी हो रहे हैं.
जिले में अब तक चार ऐसी घटनाएं प्रतिवेदित हुई हैं, जिनमें छापेमारी करने गयी पुलिस पर शराब माफियाओं ने हमला बोला है. हालांकि इस मामले में पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. नये एसपी अवकाश कुमार के योगदान करते ही जिले में प्रतिदिन छापेमारी हो रही है. इससे शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.
शराब जब्त करने गयी पुलिस पर हो चुके हैं हमले
धनगाई थाने के केसरी गांव में 27 मार्च को पुलिस पर हमला
धनगाई थाने के मिठहां गांव में एक मई को पुलिस पर हमला
धनगाई थाने के चकवां गांव में 16 दिसंबर को पुलिस पर हमला
चरपोखरी थाने के करनौल चांदी गांव में 13 अगस्त को हमला
नारायणपुर थाने के वरुणा गांव में 20 अगस्त को पुलिस पर हमला
शाहपुर. थाने की शाहपुर नगर पंचायत के वार्ड संख्या एक में पुलिस ने बुधवार की देर रात छापेमारी कर अंग्रेजी शराब की 42 फ्रूटीनुमा पैकेट के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. पुलिस को गुप्त रूप से शराब बेचे जाने की सूचना मिली थी़ इस पर पुलिस ने टीम बनाकर योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी की तथा तस्कर भोला यादव को धर दबोचा.
पुलिस पर हुए हमले के मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी की जा रही है. इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. पकड़े गये तस्कर व शराबियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. साथ ही स्पीडी ट्रायल चलाकर उन्हें सजा दिलायी जायेगी. शराब के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.
अवकाश कुमार, एसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement