वारदात . हथियारबंद अपराधियों ने वार्ड पार्षद पति को मारी गोली, हालत नाजुक
Advertisement
आरा-पटना मुख्य मार्ग को किया जाम
वारदात . हथियारबंद अपराधियों ने वार्ड पार्षद पति को मारी गोली, हालत नाजुक आरा : नगर थाना क्षेत्र के धरहरा मोड़ के समीप सोमवार की सुबह हथियारबंद अपराधियों ने वार्ड नंबर 35 की वार्ड पार्षद चुनमुना देवी के पति को गोली मार दी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पार्षद पति को इलाज के लिए […]
आरा : नगर थाना क्षेत्र के धरहरा मोड़ के समीप सोमवार की सुबह हथियारबंद अपराधियों ने वार्ड नंबर 35 की वार्ड पार्षद चुनमुना देवी के पति को गोली मार दी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पार्षद पति को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार जख्मी वार्ड पार्षद पति सीताराम यादव बताया जाता है, जो धरहरा वार्ड नंबर 35 के वार्ड पार्षद चुनमुना देवी के पति है. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है. हालांकि घटना का कारण स्पष्ट नहीं है. घटना से गुस्साये लोगों ने आरा- पटना मुख्य मार्ग को धरहरा के समीप जाम कर दिया. आक्रोशित लोग अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. बाद में सूचना मिलने के बाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई के आश्वासन देने के बाद जाम समाप्त किया गया.
पुलिस सूत्रों के अनुसार पूर्व के विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष नगर जेपी सिंह ने बताया कि आवेदन आने के बाद ही कारण स्पष्ट हो पायेगा. बताया जा रहा है कि जख्मी सीता राम यादव सोमवार की सुबह अपने घर से फल लेने के लिए धरहरा मोड़ आये हुए थे, तभी पूर्व से घात लगाये हथियारबंद अपराधियों ने गोली मार दी. गोली पेट में लगी है. पटना में इलाज चल रहा है.
पूर्व के विवाद को लेकर हुई है घटना
घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. हालांकि अब तक जख्मी का बयान कलमबंद नहीं किया गया. इसको लेकर नगर थाना के पदाधिकारी पटना के लिए चल दिये है. बयान आने के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पायेगा. जबकि पुलिस सूत्रों के अनुसार पूर्व के विवाद में गोली मारने की चर्चा सामने आ रही है.
सड़क जाम कर रहे लोगों का पुलिस को झेलना पड़ा विरोध : घटना के बाद आक्रोशित लोग सड़क पर उतर गये और अपराधियों के गिरफ्तारी करने की मांग करने लगे. जाम हटाने पहुंची पुलिस को आक्रोशित लोगों का विरोध भी झेलना पड़ा. इस दौरान पुलिस और आक्रोशित लोगों के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई. हालांकि नगर कोतवाल जेपी सिंह के आश्वासन के बाद लोग मान गये और जाम समाप्त कर दिये.
इस दौरान गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयीं. इस घटना को नगर थाना पुलिस ने काफी गंभीरता से लेकर छानबीन शुरू कर दी है.
पार्षद पति को चिंताजनक हालत में किया गया पटना रेफर
पूर्व के विवाद में घटना को दिया गया अंजाम
फल लेने के लिए घर से निकले थे वार्ड पार्षद पति
क्या कहते हैं एसपी
जख्मी का बयान आने के बाद कार्रवाई की जायेगी. दोषियों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जायेगा. घटना की गहरायी से छानबीन करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया है.
अवकाश कुमार, एसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement