रमना मैदान में आयोजित किया जायेगा गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह
Advertisement
स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए रूपरेखा तय
रमना मैदान में आयोजित किया जायेगा गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह प्रभातफेरी से होगा कार्यक्रम का आगाज आरा : स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर कार्यक्रमों की रूपरेखा तय कर दी गयी है. प्रभात फेरी से कार्यक्रम का आगाज होगा और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन होगा. रमना मैदान में मुख्य समारोह आयोजित किया जायेगा. […]
प्रभातफेरी से होगा कार्यक्रम का आगाज
आरा : स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर कार्यक्रमों की रूपरेखा तय कर दी गयी है. प्रभात फेरी से कार्यक्रम का आगाज होगा और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन होगा.
रमना मैदान में मुख्य समारोह आयोजित किया जायेगा. इसको लेकर तैयारी से संबंधित बैठक निदेशक डीआरडीए सह उपविकास आयुक्त राजेश कुमार की अध्यक्षता में जिला पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में की गयी.
बैठक में निर्णय लिया गया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह अत्यंत धूमधाम से मनाया जायेगा. इस अवसर पर प्रभातफेरी, फैंसी फुटबॉल मैच तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी नवदीप शुक्ला, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्रमोद कुमार, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा राकेश झा, जिला शिक्षा पदाधिकारी अवनीन्द्र कुमार सिन्हा सहित कई अधिकारी थे.
कब कहां होगा झंडात्तोलन : समाहर्ता निवास 08:30 बजे, वीर कुंवर सिंह मैदान 09:00 बजे, समाहरणालय 09:30 बजे, पुलिस अधीक्षक कार्यालय 09:45 बजे, अनुमंडल कार्यालय 10:00 बजे, जिला परिषद 10:15 बजे, गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय 10:20 बजे, आरा नगर निगम 10:25 बजे, एमएमपी 10:35 बजे, बन्दोबस्त कार्यालय 10:45 बजे, रेड क्रॉस 11:10 बजे एवं न्यू पुलिस लाइन 11:30 बजे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement