कोइलवर थाना क्षेत्र के ज्ञानपुर बधार से पुलिस ने बरामद किया शव
Advertisement
वृद्ध की हत्या कर शव को बधार में फेंका, सनसनी
कोइलवर थाना क्षेत्र के ज्ञानपुर बधार से पुलिस ने बरामद किया शव सिर के पिछले हिस्से में है चोट का निशान मृत वृद्ध की नहीं हुई है पहचान कोइलवर : एक वृद्ध की हत्या कर शव को बधार में फेंक दिया गया. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. स्थानीय लोगों की सूचना […]
सिर के पिछले हिस्से में है चोट का निशान
मृत वृद्ध की नहीं हुई है पहचान
कोइलवर : एक वृद्ध की हत्या कर शव को बधार में फेंक दिया गया. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. मृत वृद्ध की अभी पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस छानबीन में जुटी हुई है. कोइलवर थाना क्षेत्र के कायमनगर पंचायत के ज्ञानपुर बधार से 70 वर्षीय वृद्ध का शव पुलिस ने बरामद किया है. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को थाना क्षेत्र के ज्ञानपुर बधार में एक वृद्ध का शव ग्रामीणों ने देख उसकी सूचना कोइलवर पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए आरा भेज दिया.
पुलिस ने बताया कि मृतक के सिर के पिछले हिस्से में चोट का निशान है, जिससे रक्त स्राव भी हो रहा था. मृतक धोती- कुर्ता पहने हुए था. पुलिस की माने तो वृद्ध की हत्या कर शव को सुनसान इलाके में ठिकाने लगाया गया होगा. हालांकि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत कैसे हुई है, इसका खुलासा हो पायेगा. इधर आस-पास के लोगों से वृद्ध मृतक की शिनाख्त के लिए शव को दिखाया गया लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो पायी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement