नवादा थाना क्षेत्र के केजी रोड इलाके में हुई घटना
Advertisement
नशे में धुत लोगों ने की फायरिंग
नवादा थाना क्षेत्र के केजी रोड इलाके में हुई घटना बाल- बाल बचे जदयू श्रमिक प्रकोष्ठ के प्रवक्ता फायरिंग से मची अफरातफरी, मौके पर पहुंची पुलिस आरा : अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि सोमवार को दिनदहाड़े नवादा थाना क्षेत्र के केजी रोड मुहल्ले में नशे में धुत अपराधियों ने जदयू के […]
बाल- बाल बचे जदयू श्रमिक प्रकोष्ठ के प्रवक्ता
फायरिंग से मची अफरातफरी, मौके पर पहुंची पुलिस
आरा : अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि सोमवार को दिनदहाड़े नवादा थाना क्षेत्र के केजी रोड मुहल्ले में नशे में धुत अपराधियों ने जदयू के श्रमिक प्रकोष्ठ के प्रवक्ता पर फायरिंग कर दी. इस घटना में प्रवक्ता राजेश ठाकुर बाल- बाल बच गये. अपराधियों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग करने से कई राहगीर भी बच गये. घटना के बाद इलाके में भगदड़ मच गयी. कुछ देर के लिए पूरे मुहल्ले में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. इस घटना के बाद जान बचाने के लिए कई लोग भागने लगे. हालांकि कुछ लोगों को मामूली चोटें भी आयी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हवा में
फायरिंग करते हुए भाग निकले. महज थाना से कुछ ही दूरी पर घटना को अंजाम दिया गया. थाने को भनक तक नहीं लगी. बाद में इसकी सूचना जदयू नेता द्वारा एसपी को दी गयी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी, तब तक अपराधी काफी दूर निकल चुके थे. इस घटना से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि थाना की सुरक्षा व्यवस्था क्या है. यह अपने आप में सवालिया निशान है.
दो बाइक पर छह लोग थे सवार
जानकारी के अनुसार इस घटना में बाल- बाल बचे जदयू श्रमिक प्रकोष्ठ के प्रवक्ता राजेश ठाकुर ने बताया कि दो बाइक पर छह लोग सवार थे और सभी लोग नशे में थे. बीच सड़क पर गाड़ी रोक कर हंगामा करने लगे. हम लोगों ने रास्ते से गुजर रहे थे और बोलने पर अचानक उन लोगों के द्वारा फायरिंग की गयी, जिसमें मैं और कई राहगीर बाल- बाल बच गये. दिनदहाड़े हुई इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम है. जदयू नेता राजेश ठाकुर ने बताया कि मेरे द्वारा तत्काल इसकी सूचना भोजपुर एसपी को दी गयी, जिसके बाद पुलिस पहुंची.
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर रही है. घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों के सहारे पुलिस छानबीन में जुटी हुई है. हालांकि शराब के नशे में धुत होकर फायरिंग की घटना से स्थानीय लोगों में पुलिस के खिलाफ गहरी नाराजगी व्याप्त है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement