17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाद में महिला को मारी गोली

आरा : नाली गली को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद हो रहा था, जब महिला ने मना किया, तो हथियारबंद लोगों ने गोली मार दी. गोली लगने से महिला जख्मी हो गयी. जख्मी हालत में उसे इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए आरा रेफर […]

आरा : नाली गली को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद हो रहा था, जब महिला ने मना किया, तो हथियारबंद लोगों ने गोली मार दी. गोली लगने से महिला जख्मी हो गयी. जख्मी हालत में उसे इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए आरा रेफर कर दिया.
घटना इमादपुर थाना क्षेत्र के राजपुर टोला की है. जख्मी महिला हीरा देवी बतायी जाती है, जो हरेंद्र सिंह की पत्नी है. महिला का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि हीरानंद सिंह और रामानंद सिंह के बीच नाली-गली को लेकर विवाद चल रहा था. इसी बीच मंगलवार को दोनों लोगों के बीच विवाद बढ़ गया, जब हीरा देवी मना करने गयी, तो रामानंद सिंह के पक्ष के लोगों ने हीरा देवी को गोली मार दी. जख्मी महिला हीरा देवी ने बताया कि घर में बुधवार को बरात आनेवाली थी.
इसी में मैंने उन लोगों को कहा कि बरात बाद नापी करवा कर विवाद समाप्त कर दिया जायेगा, तो गुस्से में आकर रामानंद सिंह के पुत्र ने गोली मार दी. घटना के बाद अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही इमादपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी और मामले की छानबीन शुरू कर दी. इस संबंध में इमादपुर थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि जख्मी का बयान ले लिया गया है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
बुधवार को घर में आनेवाली थी बरात, घटना के बाद मची अफरातफरी : राजपुर गांव में जख्मी महिला के घर उसके जेठ ललन सिंह की पुत्री की बुधवार को बरात आनेवाली थी. इसी बीच मंगलवार को दो भाइयों के बीच नाली- गली को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया, जिसमें गोली चल गयी. घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है. अफरातफरी का माहौल कायम हो गया है. इस घटना को लेकर शादी में खलल पड़ गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें