सीट पर बैठे यात्री जान जायेंगे कि टॉयलेट खाली है या नहीं
Advertisement
टॉयलेट इंडीकेटर बतायेंगे ट्रेन में टॉयलेट खाली है या नहीं
सीट पर बैठे यात्री जान जायेंगे कि टॉयलेट खाली है या नहीं आरा : रेलवे अब धीरे-धीरे यात्रियों को ट्रेनों में बेहतर सुविधा दे रहे हैं ताकि रेलयात्रियों को यात्रा के समय कोच में कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. इसी क्रम में रेलवे बोर्ड ने यात्रियों की सुविधा के लिए जनरल व स्लीपर […]
आरा : रेलवे अब धीरे-धीरे यात्रियों को ट्रेनों में बेहतर सुविधा दे रहे हैं ताकि रेलयात्रियों को यात्रा के समय कोच में कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. इसी क्रम में रेलवे बोर्ड ने यात्रियों की सुविधा के लिए जनरल व स्लीपर श्रेणी कोच में टॉयलेट इंडीकेडर बनाने का निर्देश दिया है. अब यात्री अपनी सीट पर बैठे-बैठे जान जायेंगे कि टॉयलेट खाली है या कोई उपयोग कर रहा है. उन्हें शौचालय के पास जाकर काफी समय तक खड़ा नहीं रहना पड़ेगा. कई बार तो लोग बोगी की भीड़ से निकल कर शौचालय तक पहुंचते हैं, तो उनको जानकारी मिलती है कि शौचालय में कोई है. ऐसी स्थिति में लोगों को बाहर खड़े होकर इंतजार करना पड़ता है.
स्लीपर व जेनरल कोच में लगेंगे टॉयलेट इंडीकेटर : रेलवे बोर्ड अब ट्रेनों के स्लीपर व जनरल कोच में टॉयलेट इंडीकेटर लगाने जा रहा है. रेलवे का मानना है कि इनमें भीड़ होने के कारण यात्रियों को टॉयलेट तक आकर इंतजार करने में परेशानी होती है. टॉयलेट के पास अनावश्यक भीड़ नहीं लगे तथा सफर के दौरान यात्री परेशानी से भी बचे रहें, इसके लिए बर्थ के पास टॉयलेट इंडीकेटर लगाये जायेंगे. इसके माध्यम से यात्री बर्थ पर ही जान जायेंगे कि टॉयलेट खाली है या नहीं. रेलवे मंत्रालय की स्वीकृति के बाद रेलवे बोर्ड ने इसके लिए कोच बनानेवाले सभी कारखानों को पत्र भेजा है. रेलवे की ओर से सबसे पहले इसे दीनदयालु एवं अंत्योदय ट्रेनों से शुरुआत होंगी.
सामान रखने के रैक भी बनेंगे गद्देदार : आमतौर पर आरक्षित टिकट नहीं मिलने पर यात्री जनरल कोच में यात्रा करते हैं. ऐसे यात्रियों की सुविधा के लिए जेनरल बोगियों के सारे बर्थ को गद्देदार बनाया गया. भीड़ की वजह से जब यात्रियों को नीचे वाली सीट पर जगह नहीं मिलती तब वे ऊपर सामान रखनेवाली जगह पर भी बैठ जाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement