प्रभारी एसपी व अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में हुई कार्रवाई
बिहिया. प्रखंड मुख्यालय बिहिया स्थित प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में शुक्रवार को बिहिया व शाहपुर थाने द्वारा विगत एक वर्ष के दौरान जब्त किये गये हजारों लीटर देशी व अंगरेजी शराब पर जेसीबी चला कर उसे नष्ट किया गया. इस मौके पर भोजपुर के प्रभारी एसपी सह अपर पुलिस अधीक्षक दयाशंकर, जगदीशपुर एसडीएम बालमुकुंद प्रसाद, बिहिया सीओ मनोज कुमार, बिहिया थानाध्यक्ष विमलेश पासवान, शाहपुर थानाध्यक्ष विपिन बिहारी व उत्पाद निरीक्षक सुनील कुमार सिन्हा के अलावा काफी संख्या में तमाशबीन स्थानीय लोग मौजूद रहे.
जेसीबी से बोतलों व पैकेटों में भरे शराब को नष्ट किये जाने के दौरान बोतलों से निकल कर शराब के फव्वारे इधर-उधर उड़ते रहे, जिससे बचने के लिए अधिकारियों समेत स्थानीय लोग भागते नजर आये. इस दौरान आसपास शराब की इतनी ज्यादा बदबू फैल गयी थी कि लोगों के लिए ठहरना मुश्किल हो गया था. जानकारी के अनुसार बिहिया थाना में एक अप्रैल, 2016 से एक अप्रैल, 2017 के बीच दर्ज 27 मामलों में 61 लीटर देशी शराब व 259.66 लीटर अंगरेजी शराब जब्त की गयी थी. वहीं शाहपुर थाने में एक अप्रैल, 2016 से 31 मार्च, 2017 के बीच दर्ज आठ मामलों में 2.50 लीटर देशी तथा 2122.38 लीटर अंगरेजी शराब जब्त की गयी थी. शुक्रवार को अधिकारियों की मौजूदगी में दोनों थानों द्वारा जब्त की गयी 63.50 लीटर देशी और 2382.04 लीटर अंगरेजी शराब को नष्ट किया गया. प्रशासन द्वारा शराब को नष्ट किये जाने के बाद वहीं पर गड्ढा काट कर बोतलों के टूटे प्लास्टिक व शीशे को डंप किया गया.
हालांकि नष्ट की गयी शराब को डंप करने के बाद भी प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में अभी कई दिनों तक शराब के बदबू का असर रहने की संभावना जतायी जा रही है.