27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विनोद बने मुख्य पार्षद व शबनम बनीं उपमुख्य पार्षद

नगर निगम चुनाव परिणाम . कड़ी सुरक्षा के बीच चुनाव संपन्न, सड़कों पर लगा रहा समर्थकों का मेला कोइलवर : प्रखंड के प्रतिनिधि भवन में नगर पंचायत के मुख्य व उपमुख्य पार्षद के चुनाव हुए. इसमें दोनों पद के लिए दो- दो पार्षदों ने नामांकन कराया. इसमें विनोद कुमार को मुख्य पार्षद व् उपमुख्य पार्षद […]

नगर निगम चुनाव परिणाम . कड़ी सुरक्षा के बीच चुनाव संपन्न, सड़कों पर लगा रहा समर्थकों का मेला
कोइलवर : प्रखंड के प्रतिनिधि भवन में नगर पंचायत के मुख्य व उपमुख्य पार्षद के चुनाव हुए. इसमें दोनों पद के लिए दो- दो पार्षदों ने नामांकन कराया. इसमें विनोद कुमार को मुख्य पार्षद व् उपमुख्य पार्षद की कुरसी शबनम बानो को मिली. प्रखंड मुख्यालय के प्रतिनिधि भवन में सुबह 11 बजे से मुख्य पार्षद व उपमुख्य पार्षद के लिए चुनाव से ठीक पहले 11 बजे विनोद अपने 10 समर्थकों के साथ वाहन से मुख्यालय पहुंचे. सभी नवनिर्वाचित पार्षद प्रतिनिधि भवन की ओर चले गये. तभी से ही कयास लगाये जाने लगे थे कि विनोद की कुरसी तय है. हालांकि इस दौरान विनोद को निर्विरोध चुने जाने की भी अटकलें लगायी जाती रहीं. प्रतिनिधि भवन में सभी 14 पार्षद पहुंच चुके थे व उसके बाद पदाधिकारियों ने चुनाव प्रक्रिया शुरू करायी.
वार्ड नं आठ में सबसे ज्यादा मतों के अंतर से जीते नवनिर्वाचित पार्षद विनोद कुमार व वार्ड नं दो से लगातार दूसरी बार जीत के पहुंचे प्रभात कुमार ने मुख्य पार्षद के लिए नामांकन भरा. मतदान के बाद विनोद को 10 मत मिले, तो प्रभात के पाले में सिर्फ तीन मत मिले, जिसमें एक वोट अवैध पाया गया. वहीं उपमुख्य पार्षद के लिए पूर्व उपमुख्य पार्षद राजकुमार व वार्ड 13 की नवनिर्वाचित पार्षद शबनम बानो ने नामांकन भरा. इसमें शबनम ने पूर्व उपमुख्य पार्षद से कुरसी छीनने में सफल रही. इधर मुख्य व उपमुख्य पार्षद की सीट पक्की होने के बाद अधिकारियों द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्र से घोषणा होने के बाद समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी. ढोल- नगाड़े के साथ खूब अबीर-गुलाल उड़ने लगे.
कोई राजनीतिक इतिहास नहीं है दोनों पार्षदों का : मुख्य व उपमुख्य पार्षद के पद की कुरसी मिले, पर दोनों पार्षदों का कोई राजनीति इतिहास नहीं है और किसी राजनीतिक दल से ताल्लुक भी नही रखते हैं. बात के क्रम में भविष्य में किसी राजनीतिक दल में जाने से इनकार भी नहीं किया.
विनोद कुमार मुख्य पार्षद की प्राथमिकता
मुख्य पार्षद ट्रांसपोर्ट व्यवसायी हैं.
मुख्य पार्षद की पत्नी भी ट्रांसपोर्ट व्यवसाय की लेखा बही अपने पास रखती है
परिवार के अन्य सदस्य व्यवसाय या खेती में है
इन्होंने मैट्रिक तक शिक्षा ग्रहण की है.
मुख्य पार्षद के तीन बच्चे हैं, जो अभी पढ़ाई कर रहे हैं.
कोइलवर. नगर के विकास के लिए सभी पार्षदों की राय के साथ-साथ आमलोगों से भी राय ली जायेगी व मास्टर प्लान के तहत विकास कार्य कराये जायेंगे, जिससे नगर स्वच्छ व सुंदर बन सके. नगरवासियों के घर घर विकास की धारा बहायेंगे. जल जमाव, पेयजल की समस्या से मुक्ति दिलाई जायेगी. पूर्व के लंबित कार्यों को कराये जाने की प्राथमिकता रहेगी. आनेवाले समय में नगर पंचायत में सिर्फ विकास ही विकास होगा. नगर जलजमाव से जूझ रहा है. इसके लिए मास्टर प्लान तैयार कर छोटे नाले को बड़े नाले से जोड़ा जायेगा.
पेयजल की समस्या से निजात के लिए हर घर में नल टैप लगाया जायेगा. जरूरतमंदों को शौचालय व आवास योजना का लाभ दिया जायेगा. लो वोल्टेज से निजात के लिए नये ट्रांसफॉर्मर लगवाये जायेंगे.
उपमुख्य पार्षद, शबनम बानो की प्राथमिकता : हर घर शौचालय व जरूतमंदों को आवास योजना का लाभ दिलाना मेरी प्राथमिकताएं रहेंगी. सभी पार्षदों के कदम- से- कदम मिला कर विकास के लिए सहयोग लिया जायेगा. हालांकि नगर में जलजमाव की मूल समस्या है. इसके लिए बैठ कर मास्टर प्लान तैयार किया जायेगा.
शाहपुर
शाहपुर : शाहपुर नगर पंचायत का ताज वार्ड संख्या 9 से निर्वाचित वार्ड पार्षद वशिष्ठ प्रसाद उर्फ मंटू प्रसाद के सिर पार्षदों द्वारा बांध दिया गया. जबकि वार्ड नं चार के पार्षद रमेश कुमार राम निर्विरोध उपमुख्य पार्षद चुने गये. चुनाव के लिए प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे.
चुनाव के लिए पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शाहपुर प्रखंड परिसर स्थित मनरेगा भवन में शाहपुर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद एवं उपमुख्य पार्षद पद के लिए चुनाव के लिए नप के सभी 11 नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद निर्धारित समय पर पहुंचे. चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेक्षक के तौर पर परिवहन प्राधिकार के संयुक्त सचिव सुशील कुमार तथा बतौर निर्वाची पदाधिकारी जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के निदेशक सुनील कुमार ने वार्ड सदस्यों काे शपथ ग्रहण कराया.
इसके बाद मुख्य पार्षद के लिए वार्ड नं नौ के पार्षद वशिष्ठ प्रसाद तथा वार्ड नं पांच के पार्षद विजय कुमार सिंह द्वारा नामांकन किया गया, जिसमें सभी 11 वार्ड पार्षदों ने मतदान किया. मतों की गणना के बाद वशिष्ठ प्रसाद को सात तथा विजय कुमार सिंह को मात्र चार मत प्राप्त हुए. वहीं उपमुख्य पार्षद पद के लिए वार्ड नं चार के वार्ड पार्षद रमेश कुमार राम के नामांकन के विरोध में किसी ने नामांकन नहीं किया. उन्हें निर्विरोध उपमुख्य पार्षद घोषित किया गया. साथ ही निर्वाचित मुख्य पार्षद एवं उपमुख्य पार्षद को निर्वाची पदाधिकारी सुनील कुमार द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी.
समर्थकों ने खूब उड़ाये अबीर-गुलाल : नगर पंचायत में मुख्य पार्षद एवं उपमुख्य पार्षद के चुनाव के परिणाम की घोषणा जैसे ही हुई उनके समर्थकों द्वारा जिंदाबाद के नारे लगाये जाने लगे. समर्थकों ने एक दूसरे को अबीर- गुलाल लगाया. सैकड़ों की संख्या में समर्थकों ने नगर पंचायत के वार्डों का भ्रमण कर लोगों का अभिवादन किया. इसके पश्चात मंदिरों में जाकर भगवान के समक्ष मत्था टेका और मन्नतें मांगीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें