भागलपुर. सदर अस्पताल परिसर में वर्षों से खराब पड़ी एक एंबुलेंस में गुरुवार सुबह आग लग गयी. आग लगने की सूचना पर अस्पताल प्रभारी डॉ राजू, अस्पताल प्रबंधक आशुतोष कुमार व अन्य कर्मियों ने अग्निशामक यंत्र की सहायता से आग पर काबू पाया. इसके थोड़ी देर बाद बारिश शुरू होने से आग पूरी तरह बुझ गयी. बता दें कि बीते माह इसी जगह खड़ी दो कंडम एंबुलेंस में आग लग गयी थी. आसपास के लोगों ने बताया कि खराब एंबुलेंस में रोजाना नशेड़ियों का जमावड़ा लगता है. मुंदीचक चौक के पास हनुमान मंदिर के पास दीवार फांदकर नशेड़ी सदर अस्पताल परिसर में घुस जाते हैं. खराब एंबुलेंस में बैठकर स्मैक समेत अन्य तरह के नशा का सेवन करते हैं. माचिस की चिंगारी से आग लगने की आशंका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है