सन्हौला : सन्हौला में इस कदर प्रवासी मजदूरो की आने की सील सिला जारी है कि प्रखंड स्तर पर बना दो कोरोन टाइन सेंटर राजकीय आदर्श विद्यालय भुडिया ओर बारी आदर्श इंटरस्ट्रीय उच्य विद्यालय सन्हौला अब तक फूल हो चुका है बताया जा रहा है कि इन दोनों सेंटरों पर अब तक 326 मजदूरों को संग्रह किया गया है ,ओर अन्य जगहों से सेकड़ो मजदूरों को आने की उम्मीद है ,इसके लिए प्रखंड क्षेत्र में तो तीन कोरोना सेंटर अरार,तरार ओर रामसी विद्यालय को बनाने की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है.
आज से मजदूर को रखने की व्यवस्था हो जाएगी,वही कोरोन टाइन सेंटर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अरविंद कुमार अंचलाधिकारी अमित कुमार द्वारा सेंटर पर ही मजदूरों को समस्या का निदान करते हुए सेंटरों की साफ सफाई ,बिजली मरोमत्ती, पानी नल को दुरुस्त कराया गया तथा जब तब भूखे आ रहे मजदूरों को त्वरित नास्ता के तौर पर सत्तू की व्यवस्था कराया गया ,खाना को लेकर लगातार कर रहे मजदूरों की हंगामा को स्थानिय मुखिया प्रतिनिधि राजकुमार मंडल ,पैक्स संघ अध्यक्ष सन्हौला सुमन कुमार सिंह ,सहित जनप्रतिनिधियों द्वारा काफी समझाने पर मजदूरों को शांत कराया ,वही सेंटर पर व्यवस्था को दुरुस्त कराने की बात कही,वही सेंटर पर बना नोडल पदाधिकारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी बिनय शंकर सिंह द्वारा लगातार दोनों सेंटरो का देख रेख किया जा रहा हैअम्बिका शर्मा08-05-20