मुंंदीचक के रहने वाले युगल किशोर गुप्ता ने मोजाहिदपुर थाना में आवेदन देकर उनकी पारिवारिक जमीन को बेचने को लेकर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. दिये गये आवेदन के आधार पर मोजाहिदपुर पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दिये गये आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया है कि बबरगंज क्षेत्र में मौजूद एक जमीन को उनके परिवार के ही दो सदस्यों ने उनके भाई अवध किशोर प्रसाद गुप्ता को मृत दिखाते हुए उसे बेच दिया है. पत्नी के डांस करने के विरोध पर हुई थी पिटाई, केस दर्ज मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के मिरजानहाट स्थित छत्रपति तालाब के समीप ससुराल में पिटाई किये जाने का आरोप लेकर पूर्व सैनिक रौशन रंजन ने मोजाहिदपुर थाना में आवेदन दिया था. उक्त आवेदन के आधार पर पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. दिये गये आवेदन में उन्होंने आरोप लगाया है कि पत्नी के डांस करने का विरोध करने पर उनकी पिटाई की गयी. उनके ससुराल पक्ष के प्रदीप यादव, गौरव कुमार और ब्रजेश कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया है. एफएम मॉल के कर्मियों से मारपीट मामले में छापेमारी बरारी थाना क्षेत्र के शमशान घाट रोड पर एफएम मॉल के प्रबंधक अमित दुबे और स्टोर इंचार्ज चंद्रहास कुमार यादव के साथ रंगदारी नहीं देने पर मारपीट मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर छापेमारी शुरू कर दी है. जीरोमाइल थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में पुलिस को कुछ सीसीटीवी कैमरों के फुटेज प्राप्त हुए हैं. इसके आधार पर गुरुवार देर रात तक कुछ संदिग्धों को छापेमारी कर हिरासत में लिया गया है. मामले में आरोपितों की संलिप्तता की पुष्टि होने के बाद गिरफ्तारी की जायेगी. लोहिया पुल से डिक्सन मोड़ तक लगा रहा जाम भागलपुर. शहर इलाके में गुरुवार को कुछ इलाकों में भीषण जाम की स्थिति बन गयी. गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे डिक्सन मोड़ से लेकर लोहिया पुल पर करीब डेढ़ घंटे के भीषण जाम की स्थिति बन गयी. जाम की स्थिति और भयावह तब हो गयी जब जाम में फंसे लोगों ने बीच पुल पर ही अपने वाहनों को घुमा कर लौटने की कोशिश की. जाम को छुड़ाने के लिए यातायात पुलिस भी मशक्कत करती रही. पुल पर मौजूद बसों की वजह से जाम पर काबू नहीं पाया जा सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है