11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छोटुवा ने ले ली थी मकनपुर के एक बड़े व्यवसाई की सुपारी

नवगछिया : नवगछिया पुलिस के वरीय पुलिस पदाधिकारियों द्वारा छोटुवा से की गयी पूछ ताछ में छोटुवा ने कई चौकाउ खुलासा किया है. पुलिस सूत्रों ने जानकारी दी है कि छोटूवा ने इनदिनों मकंदपुर गांव के एक बड़े व्यवसायी की सुपारी लेकर रैकी का काम भी शुरू कर दिया था. यह भी बात सामने आयी […]

नवगछिया : नवगछिया पुलिस के वरीय पुलिस पदाधिकारियों द्वारा छोटुवा से की गयी पूछ ताछ में छोटुवा ने कई चौकाउ खुलासा किया है. पुलिस सूत्रों ने जानकारी दी है कि छोटूवा ने इनदिनों मकंदपुर गांव के एक बड़े व्यवसायी की सुपारी लेकर रैकी का काम भी शुरू कर दिया था. यह भी बात सामने आयी है कि अगर दो चार दिन वह गिरफ्तार नहीं होता तो निश्चित रूप से छोटुवा बड़े वारदात को अंजाम देता. पुलिस सूत्रों के अनुसार छोटुवा ने इस बात को भी स्वीकार किया था कि पिछले दिनों उसने कटाव निरोधी कार्य कर रहे ठेकेदार से भी पांच लाख की रंगदारी मांगी थी.

गोपालपुर के एक प्रतिनिधि से भी पांच लाख रंगदारी मांगने की बात छोटुवा ने स्वीकार किया था. इधर छोटुवा द्वारा रेगुलर कार्बाइन कटिहार के सोनू से दो लाख में खरीदने की बात पर पुलिस ने छानबीन प्रारंभ कर दिया है. पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि आखिर यह कार्बाइन उक्त व्यक्ति के पास आया कहां से, इसके लिये कटिहार पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है. छोटुवा से पूछताछ के क्रम में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि इलाके के सफेदपोशों से प्रत्यक्ष रूप से जुड़ा हुआ था. इन्हीं सफेदपोशों के माध्यम से उसे सुपारी मिलती थी और पैसे भी. छोटुवा कभी भी बातचीत का साक्ष्य नहीं छोड़ता है. बातचीत के लिये वह सामान्य कॉलिंग के बजाय व्हात्शाप से ऑडियो कॉलिंग करता था. रंगदारी के लिए भी वह व्हात्शाप कॉलिग का ही प्रयोग करता था. पुलिस ने बताया कि सारे मामलों की छानबीन शुरू कर दी गई है हो सकता है आए दिन कुछ सफेदपोश लोगों पर भी कार्रवाई हो. मालूम हो कि नवगछिया में आतंक का पर्याय बन चुके छोटुवा पर 50 हजार का इनाम था. सिर्फ नवगछिया पुलिस जिले में उसपर जघन्य वारदातों के 24 मामले दर्ज हैं.

जिसमें डब्लू यादव हत्याकांड, सोनू राय हत्याकांड, कुर्सेला के भट्ठा व्यवसायी हत्याकांड, लालन साह हत्याकांड सोनू राय हत्याकांड, विनोद यादव हत्याकांड, राजभर यादव हत्याकांड प्रमुख हैं.फायरिंग के दौड़ान भागे तीन अपराधी चिन्हितपुलिस और अपराधियों के बीच हुए मुठभेड़ में भाग गए एक मोयरसाइकिल पर सावर तीन अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. तीनों अपराधियों में मधेपुरा जिला के आलमनगर थाना क्षेत्र के सपरदह गांव के निवासी विभीषण सिंह का पुत्र वरुण कुमार, गोपालपुर के लत्तरा निवासी राहुल यादव उर्फ फैशन यादव, पचगछिया निवासी साजन सिंह है. नवगछिया के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजकपूर कुशवाहा ने कहा कि तीनों अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये लगातार छापेमारी की जा रही है. जल्द ही सबों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. दूसरी तरफ वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर छोटुवा के विरूद्ध जघन्य मामलों में स्पीडी ट्रायल चलावाने की कवायद भी शुरू कर दी गयी है.मेडिकल जांच और स्क्रीनिंग के बाद जेल भेजे गए तीनों अपराधीकोरोना संक्रमण को देखते हुए पुलिस मुठभेड़ में दबोचे गये तीनों अपराधियों पुरसोत्तम कुमार उर्फ छोटुवा, वरुणजय ठाकुर और राजेश यादव का स्क्रीनिंग के बाद मेडिकल चेकअप किया गया फिर अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा आश्वस्त किये जाने के बाद तीनों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. जहां से सबों को जेल भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें