भागलपुर : जीवन जागृति सोसाइटी शहर में स्वच्छता के लिए जागरूकता अभियान चलायेगी. सोसाइटी यह अभियान वार्ड 18 से 23 मेें सबसे पहले इसकी शुरुआत करेगी. रविवार को सोसाइटी ने बूढ़ानाथ मंदिर प्रांगण में बैठक की. बैठक की अध्यक्षता सोसाइटी के अध्यक्ष अजित कुमार सिंह ने की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह थे. कार्यक्रम का संचालन सोसाइटी के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह ने किया.
कार्यक्रम में सोसाइटी के सदस्य, एनसीसी कैडेट, अभिनव राठौर और वार्ड 18 की वर्तमान पार्षद विधुबाला सिंह के अलावा पूर्व पार्षद दिनेश सिंह सहित मोहल्ले के लोग उपस्थित थे. मौके पर नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि जब तक हमलोग जागरूक नहीं होंगे, तब तक स्वच्छ भागलपुर का सपना बेकार है. उन्होंने कहा कि दो माह में शहर की सड़क सुंदर दिखने लगेगी. इसकी प्रक्रिया प्रथम चरण में वार्ड 9,17 से 25 वार्ड से किया जायेगा.
मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि सोसाइटी ने वार्ड संख्या 18 से 23 में लोगों के बीच लगातार जायेगी . एनसीसी अधिकारियों ने भी अभियान में साथ देने का आश्वासन दिया. जागरूकता रैली निकाली गयी, रैली को नगर आयुक्त ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली आदमपुर चौक होते हुए घंटाघर चौक तक गयी और सभा में परिणत हो गयी. मौके पर डॉ पीबी मिश्रा,डॉ सतेंद्र,पुरुषोत्तम प्रसाद सिंह, सोमेश यादव आदि मौजूद थे.