24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थाना गये तो गाली देते हुए कहा, किस बाप के पास गये थे

भागलपुर : भागलपुर रेंज डीआइजी के निर्देश के बाद भी रजौन थाने में केस दर्ज नहीं करने, गाली और धमकी देकर भगाने वाले पुलिसकर्मी की शिकायत लेकर पीड़ित दोबारा डीआइजी के पास पहुंचा. रजौन थाना क्षेत्र के महदा का सुभाष साह शुक्रवार को उस आवेदन को लेकर फिर से डीआइजी कार्यालय पहुंचा जिस पर डीआइजी […]

भागलपुर : भागलपुर रेंज डीआइजी के निर्देश के बाद भी रजौन थाने में केस दर्ज नहीं करने, गाली और धमकी देकर भगाने वाले पुलिसकर्मी की शिकायत लेकर पीड़ित दोबारा डीआइजी के पास पहुंचा. रजौन थाना क्षेत्र के महदा का सुभाष साह शुक्रवार को उस आवेदन को लेकर फिर से डीआइजी कार्यालय पहुंचा जिस पर डीआइजी ने गुरुवार को तुरंत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई के लिए लिखा था. सुभाष ने बताया कि आवेदन लेकर वह शुक्रवार की सुबह रजौन थाना पहुंचा, तो वहां मौजूद पुलिसकर्मी ने उससे कहा कि किस बाप के पास गये थे.

यह कहते हुए उसने गाली देनी शुरू कर दी और कहा कि उसके पास आता तो वह मामले में समझौता करा 10-20 हजार दिलवा देता. अब कुछ नहीं हो सकता. डीआइजी विकास वैभव ने बांका एसपी से उस पुलिसकर्मी की पहचान कर कार्रवाई के लिए लिखा, जिसने पीड़ित के साथ ऐसा व्यवहार किया. बांका एसपी ने रजौन थाने में सुभाष से उस पुलिसकर्मी की पहचान करने को कहा जिसने उसके साथ दुर्व्यवहार किया था. बांका एसपी राजीव रंजन ने बताया कि थाने में मौजूद पुलिसकर्मी में सुभाष किसी की पहचान नहीं कर सका. एसपी ने कहा कि दो पुलिसकर्मी थाने से बाहर हैं. उनके वापस आने पर सुभाष से फिर से पहचान करायी जायेगी.

महिला ने कहा, डॉक्टर पति को झूठे केस में फंसाया गया : तिलकामांझी के बरारी रोड की महिला रोहिणी प्रिया ने शुक्रवार को रेंज डीआइजी विकास वैभव से मिल कर पति डॉ अमरेंद्र कुमार को झूठे केस में फंसा कर जेल भेजवाने की शिकायत की. महिला ने कहा कि खरीक थाना क्षेत्र के अठनिया के रहने वाले महानंद कुमार ने उनके पति पर केस कर दिया.
पीड़ित के थाना पर जाने के बाद भी इतने दिनों तक केस दर्ज नहीं करना गलत है. वह यहां से आवेदन लेकर गया और उसके बाद भी उसके साथ किसी पुलिसकर्मी ने इस तरह का व्यवहार किया है, तो उस पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई होगी. बांका एसपी से कहा है कि उस पुलिसकर्मी की पहचान कर कार्रवाई करें जिसने आवेदक के साथ दुर्व्यवहार किया है.
विकास वैभव, रेंज डीआइजी भागलपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें