24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाशिये पर दिग्गज, नयी शक्ति का उभार

नवगछिया : नवगछिया नगर पंचायत में मुख्य पार्षद पद को लेकर राजनीतिक तापमान चरम पर है. जानकार कह रहे हैं कि नवगछिया नगर पंचायत की राजनीति ट्रेंड से यू टर्न ले रही है. नगर पंचायत की राजनीति के दिग्गज हाशिये पर चले गये हैं, तो दूसरी तरफ नयी राजनीतिक शक्ति तेजी से उभर रही है. […]

नवगछिया : नवगछिया नगर पंचायत में मुख्य पार्षद पद को लेकर राजनीतिक तापमान चरम पर है. जानकार कह रहे हैं कि नवगछिया नगर पंचायत की राजनीति ट्रेंड से यू टर्न ले रही है. नगर पंचायत की राजनीति के दिग्गज हाशिये पर चले गये हैं, तो दूसरी तरफ नयी राजनीतिक शक्ति तेजी से उभर रही है.

इस बार नगर पंचायत की उपमुख्य पार्षद की कुरसी के लिए एक ही ध्रुव के दो पार्षद दावेदारी कर रहे हैं. राजद के बाहुबली नेता रहे स्व विनोद यादव के अति विश्वस्त लोगों में एक प्रेम कुमार उर्फ डब्लू यादव की पत्नी प्रीति कुमारी और विनोद के भाई स्व प्रमोद यादव की पत्नी सुनीता देवी के नाम चर्चा में हैं. वहीं उपमुख्य पार्षद के लिए स्व विनोद यादव के पुत्र अभिषेक रामण उर्फ टीएन के नाम की भी चर्चा है.

कहते हैं दावेदार पार्षद के पति

वार्ड नंबर 17 की पार्षद प्रीति देवी के पति प्रेम कुमार उर्फ डब्लू यादव ने कहा कि निर्वाचित पार्षदों का उनको नैतिक समर्थन है. उन्होंने दावा किया कि स्व विनोद यादव के पुत्र अभिषेक रमण उर्फ टीएन उनके पक्ष में हैं और वही उपमुख्य पार्षद पद के भी प्रबल दावेदार हैं. डब्लू ने सुनीता देवी की उम्मीदवारी को लेकर कहा कि उन्होंने परिवार से बगावत कर दिया है और विरोधियों से जा मिली हैं. डब्लू ने कहा कि राजद नेता के हत्यकांड के कई फरार आरािपत जैसे- मानकेश्वर सिंह, कुमोदी यादव व अन्य लोग भी अपने चहेतों को कुरसी पर बैठाने की फिराक में हैं, लेकिन लोकतंत्र की ताकत के सामने उनकी नहीं चलेगी.

कहती हैं सुनीता देवी : वार्ड नंबर चार की पार्षद सुनीता देवी ने कहा कि मैंने मुख्य पार्षद पद के लिए दावेदारी का मन तो बनाया है, लेकिन अभी पूरी तरह से तय नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में अपनी दावेदारी रखने का सबको अधिकार है. लेकिन, मैं अपनी दावेदारी पर पारिवारिक दृष्टिकोण से भी विचार करूंगी. पार्षदों से अपील है कि नैतिक आधार पर एक महिला का समर्थन करें.

कहते हैं टीएन यादव : वार्ड नंबर 22 से निर्वाचित हुए पार्षद अभिषेक रामण उर्फ टीएन यादव ने कहा कि मुख्य पार्षद पद के लिए प्रीति देवी और उपमुख्य पार्षद के लिए मैं खुद दावेदारी दे रहा हूं. परिवार से ही एक अन्य दावेदार के रूप में सामने आ रही सुनीता देवी के नाम पर उन्होंने कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया.

की जा रही है साजिश : अजय

राजद नेता अरुण कुमार यादव उर्फ केडी यादव के पुत्र व वार्ड नंबर 16 से निर्वाचित अजय कुमार उर्फ प्रमोद यादव का कहना है कि अध्यक्ष पद के दावेदार ने मेरे विरुद्ध झूठा मुकदमा कराया है, ताकि वोट देने से वंचित किया जा सके. नवगछिया की राजनीति इन दिनों बहुत ही खतरनाक स्थिति से गुजर रही है. ऐसे में वरीय पदाधिकारियों को यहां की स्थिति पर ध्यान देना चाहिए. अध्यक्ष पद के दावेदार के समक्ष जो भी सामने आ रहा है उसे किसी भी सूरत में दबाने का काम किया जा रहा है.

लग रही बोली भी : नवगछिया नगर पंचायत में मुख्य पार्षद पद की होड़ में चार से पांच लाख रुपये तक की बोली लगने की भी चर्चा है. हालांकि इससे पार्षदों और दावेदारों ने इनकार किया है.

कहते हैं भाजपा जिलाध्यक्ष : भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल ने कहा कि नगर पंचायत में कई लोग बिक चुके हैं. खुलेआम चार से पांच लाख की बोली लग रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें