21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौबे ने दिखायी अपनी राजनीतिक अहमियत

भागलपुर: भाजपा के प्रदेश नेतृत्व से नाराज चल रहे पार्टी के कद्दावर नेता व सूबे के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे को आखिरकार पार्टी ने बक्सर से चुनाव लड़ाने का मन बना लिया है. भाजपा चुनाव समिति की बुधवार को नयी दिल्ली में हुई बैठक में उन्हें बक्सर से अपना उम्मीदवार बनाया है. इससे […]

भागलपुर: भाजपा के प्रदेश नेतृत्व से नाराज चल रहे पार्टी के कद्दावर नेता व सूबे के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे को आखिरकार पार्टी ने बक्सर से चुनाव लड़ाने का मन बना लिया है. भाजपा चुनाव समिति की बुधवार को नयी दिल्ली में हुई बैठक में उन्हें बक्सर से अपना उम्मीदवार बनाया है.

इससे सटे यूपी के वाराणसी से दल के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी पार्टी के प्रत्याशी हैं. श्री चौबे की गिनती उनके समर्थक नेताओं में होती है.

श्री चौबे की गिनती दल के कद्दवर नेताओं में होती हैं. साफ छवि वाले श्री चौबे कार्यकर्ताओं में काफी लोकप्रिय हैं. टिकट वितरण में पार्टी नेताओं की उपेक्षा से श्री चौबे आहत थे और उन्होंने प्रदेश नेतृत्व के खिलाफ पार्टी फोरम पर आवाज भी उठायी थी. पहले वे भागलपुर से चुनाव लड़ने के इच्छुक थे, लेकिन सीटींग सां़सद की वजह से पेंच फंस गया था. भागलपुर के मौजूदा सांसद सैयद शानहवाज हुसैन पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के साथ-साथ चुनाव समिति के सदस्य भी हैं. श्री चौबे संघ के बेहद करीबी माने जाते हैं. टिकट के मामले में हो रही अनदेखी के खिलाफ उन्होंने एक तरह से प्रदेश नेतृत्व के खिलाफ मोरचा खोल रखा था.

सूत्र बताते हैं कि उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष से प्रदेश नेतृत्व को बदलने की भी मांग रखी थी. बताया जाता है कि प्रदेश भाजपा में हावी तिकड़ी भी चौबे से परेशान थी और वह इस फेर में था कि इन्हें टिकट नहीं मिले. इसको लेकर हरेन्द्र प्रताप व सुखदा पांडे को भी टिकट की दौड़ में शामिल किया गया, लेकिन चुनाव के समय राष्ट्रीय नेतृत्व कोई जोखिम नहीं लेना चाहता था. श्री चौबे को नाराज कर पार्टी नेतृत्व एक बड़े वोट बैंक को नाराज नहीं करना चाहता था. पिछले दिनों श्री चौबे संघ के नेताओं व योग गुरु बाबा रामदेव से मिले थे. बताया जाता है कि संघ की ओर से भी पार्टी का प्रेशर पड़ा और अतत: बुधवार को उनके नाम की घोषणा की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें