24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिट फंड कंपनी ने किया करोड़ों का गबन

शाहकुंड : चिट फंड कंपनी एक्सला रियल प्रोजेक्ट लिमिटेड कंपनी के आधा दर्जन एजेंटों ने कंपनी के निदेशक द्वारा राशि का भुगतान नहीं करने पर डीआइजी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. एजेंट गोड़ियासी गांव के शत्रुघ्न मंडल, पचरूखी के सुखदेव ठाकुर, मनीष मंडल ने आवेदन में कहा है कि हम लोगों ने […]

शाहकुंड : चिट फंड कंपनी एक्सला रियल प्रोजेक्ट लिमिटेड कंपनी के आधा दर्जन एजेंटों ने कंपनी के निदेशक द्वारा राशि का भुगतान नहीं करने पर डीआइजी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. एजेंट गोड़ियासी गांव के शत्रुघ्न मंडल, पचरूखी के सुखदेव ठाकुर, मनीष मंडल ने आवेदन में कहा है कि हम लोगों ने एक्सला रियल प्रोजेक्ट कंपनी में एजेंट के रूप में काम किया था. एजेंटों द्वारा मनी मार्केटिंग के तहत ग्राहकों से कंपनी में पैसे जमा कराये थे. कंपनी के निदेश सबौर का है.

वह तीन साल से पैसे के भुगतान की बात कह रहा था, लेकिन अब उसके निदेशक पद से त्यागपत्र देने की बात कही जा रही है. प्रत्येक एजेंट ने कंपनी के पास 25-30 लाख रुपये बकाया होने की बात कही है. कंपनी का मालिक कोलकाता का बताया जाता है. एजेंटों ने आवेदन में कहा है कि कंपनी ने धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपये का गबन कर लिया है.

शाहकुंड के गोड़ियासी के एजेंटों ने डीआइजी से लगायी न्याय की ेगुहार
प्रत्येक एजेंट ने लोगों से जमा कराये लाखों रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें