24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकानदारों की सुनवाई के लिए जारी होगा नोटिस

भागलपुर: बागबाड़ी बाजार समिति के करीब 1100 दुकानदारों के मामले की विशेष पदाधिकारी सह सदर एसडीओ रोशन कुशवाहा सुनवाई करेंगे. इसके लिए सभी दुकानदारों की नोटिस दिया जायेगा. इस नोटिस में 15 दिनों का समय दिया जा रहा है, ताकि दुकानदार अपनी दुकानों के सभी कागजात सहित अन्य जरूरी चीजें एकत्र कर लें. सुनवाई की […]

भागलपुर: बागबाड़ी बाजार समिति के करीब 1100 दुकानदारों के मामले की विशेष पदाधिकारी सह सदर एसडीओ रोशन कुशवाहा सुनवाई करेंगे. इसके लिए सभी दुकानदारों की नोटिस दिया जायेगा. इस नोटिस में 15 दिनों का समय दिया जा रहा है, ताकि दुकानदार अपनी दुकानों के सभी कागजात सहित अन्य जरूरी चीजें एकत्र कर लें. सुनवाई की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जिलाधिकारी के माध्यम से बाजार समिति के प्रशासक के पास पटना प्रस्ताव भेजा जायेगा.

प्रशासक के निर्देश पर आवंटन सहित अन्य कार्य को लेकर ठोस कदम उठाये जायेंगे. उक्त आश्वासन विशेष पदाधिकारी रोशन कुशवाहा ने शुक्रवार को ज्ञापन देने आये बागबाड़ी व्यावसायिक संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह सहित अन्य प्रतिनिधिमंडल को दिया. उन्होंने कहा कि बाजार समिति के दुकान व गोदाम आवंटन की जांच के दौरान दुकानों की संख्या सहित समस्त कागजात जांच अधिकारी रहे उप विकास आयुक्त अमित कुमार के पास भेजे गये थे. उनसे कागजात लेकर नोटिस देना शुरू कर देंगे. दुकानों की संख्या के आधार पर अलग-अलग ग्रुप में सुनवाई का खाका तैयार होगा. तभी सुनवाई की तिथि भी तय करके नोटिस में उल्लेख कर देंगे.

पुरानी दुकान है, सिर्फ मरम्मत करना चाहते हैं दुकानदार

बागबाड़ी व्यावसायिक संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार, सचिव डॉ बलराम चौधरी, मो शहंशाह, मो फैजान आदि ने शुक्रवार को जिलाधिकारी आदेश तितरमारे से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि बाजार में समिति की जो पुरानी दुकानें हैं, वह जर्जर हाल में हैं. उनके नक्शे में किसी तरह की छेड़छाड़ किये बिना दुकानदार मरम्मत कराना चाहते हैं. पुरानी दुकान की मरम्मत से रोक हटायी जाये. इस पर डीएम ने आश्वासन दिया कि बाजार समिति के नियम की पड़ताल करते हुए जल्द ही कोई राहत भरा निर्देश निकाला जायेगा. इस बारे में विशेष पदाधिकारी को उचित कार्रवाई के लिए पूर्व में कहा जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें