27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल में हंगामा

सांप के डसने से बच्चे की मौत, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप सुलतानगंज : सुलतानगंज रेफरल अस्पताल में बुधवार को नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 22 बैकठपुर के एक बच्चे छोटू (08) की मौत हो गयी. मंगलवार को बच्चे को सांप ने काट लिया था, जिसके बाद परिजन उसे लेकर अस्पताल आये थे. बच्चे की […]

सांप के डसने से बच्चे की मौत, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप

सुलतानगंज : सुलतानगंज रेफरल अस्पताल में बुधवार को नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 22 बैकठपुर के एक बच्चे छोटू (08) की मौत हो गयी. मंगलवार को बच्चे को सांप ने काट लिया था, जिसके बाद परिजन उसे लेकर अस्पताल आये थे. बच्चे की मौत से गुस्साये परिजनों और ग्रामीणों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया.
परिजनों का कहना था कि मंगलवार को सर्पदंश के बाद बच्चे को अस्पताल लाया गया था. यहां अस्पताल प्रभारी ने बच्चे के पैर में बंधी रस्सी खोल दी, जिसके बाद उसकी हालत और गंभीर हो गयी. उसे मायागंज अस्पताल ले जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. गुस्साये परिजन बुधवार काे रेफरल अस्पताल पहुंच कर हंगामा करने लगे. इस दौरान खिड़की का शीशा भी तोड़ दिया. स्वास्थ्य कर्मियों से नोकझोंक की. हंगामे की जानकारी मिलने पर प्रभारी अस्पताल नहीं पहुंचे. अन्य डॉक्टरों और कर्मियों ने लोगों का आक्रोश देखते हुए खुद को किसी तरह सुरक्षित किया. हंगामे के कारण अस्पताल में काफी देर तक चिकित्सा व्यवस्था प्रभावित रही.
परिजन डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे थे. परिजनों का कहना था कि यदि बच्चे के पैर में बंधी रस्सी नहीं खोली जाती, तो बच्चे की जान बच सकती थी.
पुलिस ने समझा कर िकया शांत
सूचना मिलने पर थाना से पुलिस अस्पताल पहुंची और लोगों को समझा कर शांत कराया. थाने में पीड़ित परिवार ने कोई आवेदन नहीं दिया. बच्चे की मौत से परिवार के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल था. ग्रामीणों का कहना था कि अस्पताल की व्यवस्था में सुधार किया जाये, ताकि फिर छोटू की तरह किसी बच्चे की लापरवाही के कारण मौत न हो. अस्पताल प्रभारी डॉ जेपी सिंह से संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें