भागलपुर: तातारपुर थाना क्षेत्र के मंदरोजा चौक से कुछ दूरी पर सोमवार की रात करीब 11.30 बजे हथियारबंद अपराधियों ने कुख्यात धनंजय मिश्र उर्फ पप्पू मिश्र को गोली मार कर घायल कर दिया.पप्पू की जांघ में गोली लगी है. घायल का उपचार जेएलएनएमसीएच में चल रहा है.
मंदरोजा सोढ़ी लेन में पप्पू मिश्र का घर है. गोलीबारी के दौरान पप्पू मिश्र के एक सहयोगी की भी घायल होने की बात सामने आ रही है, लेकिन उसका इलाज कहां चल रहा है. पुलिस को इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है. हालांकि पुलिस उस घायल की खोजबीन अस्पताल व निजी नर्सिग में कर रही है. घटना के पीछे जमीन विवाद और पप्पू मिश्र के पुराने गिरोह से आपसी रंजिश की बात कही जा रही है. पुलिस की मानें, तो धनंजय मिश्र उर्फ पप्पू मिश्र हत्या, लूट, छिनतई, आर्म्स एक्ट जैसे कई संगीन मामले में जेल जा चुका है. नवगछिया में हुए ट्रैक्टर व चार पहिया वाहन लूटकांड में पप्पू मिश्र वांछित था.
इसके पहले नवगछिया पेट्रोल पंप पर हुए लूटकांड मामले में पप्पू जेल जा चुका है. तीन माह पहले जेल से जमानत पर बाहर आया था. इस बाबत तातारपुर थानाध्यक्ष केके अकेला ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है. पुलिस की तैनाती में पप्पू मिश्र का इलाज चल रहा है. जख्म भरने के साथ ही पुलिस पप्पू को हिरासत में ले लेगी. पप्पू मिश्र ने पुलिस को बताया कि सोमवार की रात मंदरोजा चौक से अपने घर की ओर जा रहा था. चौके पर पहले से बाइक पर सवार तीन लोग अचानक से उनके करीब आकर रुके और नजदीक से गोली मार दी. उसके बाद अपराधी बाइक से भाग निकले. अंधेरा होने के कारण अपराधी की पहचान नहीं पाये. गोली जांघ में लगने के साथ गिर पड़ा. आसपास के लोगों ने उठा कर अस्पताल पहुंचाया.